20 Sep 2025
PHOTO: Instagram @humarabajaj24
इन दिनों बिग बॉस हाउस में हलचल मची हुई है. कहीं प्यार के फूल खिल रहे हैं, तो कहीं हाथापाई का मौहल बना हुआ है.
PHOTO: Screengrab
शो में अभिषेक बजाज और अशनूर कौर के रोमांस के चर्चे हैं. दोनों अच्छे दोस्त हैं, लेकिन घरवालों को लगता है कि ये एक-दूजे के प्यार में हैं.
PHOTO: Instagram @ashnoorkaur
हाल ही में बिग बॉस ने घरवालों को नॉमिनेशन डिस्कस करने के लिए सजा दी. इसके बाद बिग बॉस ने सबको उन लोगों को नॉमिनेशन से बचने का मौका दिया, जिन्होंने इसके बारे में बात नहीं की थी.
PHOTO: Screengrab
बिग बॉस ने सभी घरवालों से पूछा कि वो इस हफ्ते किस-किसको नॉमिनेशन से बचाना चाहेंगे. अशनूर ने गौरव खन्ना और तान्या मित्तल को नॉमिनेशन से बचाया.
PHOTO: Screengrab
घरवालों के लिए अशनूर के ये दो नाम शॉकिंग थे. क्योंकि वो शो में सबसे ज्यादा क्लोज अभिषेक के हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वो फेयर गेम खेलना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने अभिषेक का नाम नहीं लिया.
PHOTO: Screengrab
जबकि अभिषेक ने नॉमिनेशन में सेव करने के लिए अशनूर का नाम लिया. एक्ट्रेस को बार-बार ये एहसास कराया गया कि उन्होंने अभिषेक को धोखा दिया है.
Video: Instagram @ashnoorkaur
वो इतनी गिल्ट में चली जाती हैं कि रो देती हैं. हालांकि, थोड़ी देर बार उनकी अभिषेक से सुलाह हो जाती है. अशनूर अपनी गलती सुधारने के लिए अभिषेक के सारे काम करती हैं.
PHOTO: Screengrab
हालांकि, अशनूर कितनी ही सफाई दे लें. सोशल मीडिया पर उन्हें अभिषेक को धोखा देने के लिए ट्रोल किया जा रहा है.
PHOTO: Instagram @ashnoorkaur