31 OCT 2025
Photo: Instagram @humarabajaj24
बिग बॉस 19 में अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की दोस्ती की खूब चर्चा हो रही है. दोनों शुरुआत से साथ हैं. उनके बीच 11 साल का फासला है.
Photo: Instagram @jiohotstarreality
घरवालों और ऑडियंस को लगता है वो एक दूसरे के लिए फीलिंग्स रखते हैं. लेकिन अभिषेक-अशनूर ने लव एंगल होने से इनकार किया है.
Photo: Screengrab
बीते कुछ दिनों से अभिषेक और फरहाना के बीच बॉन्ड बनने लगा है. जिसे देखकर कई बार अशनूर को मिर्ची लगी है.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
अपकमिंग एपिसोड में भी अभिषेक और फरहाना की बातचीत पर अशनूर का एग्रेसिव रिएक्शन देखने को मिलेगा. आधी रात को गार्डन एरिया में फरहाना और अभिषेक हंस-हंसकर बात कर रहे हैं.
Photo: Instagram @jiohotstarreality
दोनों एक दूसरे संग फुल फन कर रहे हैं. घरवाले बेडरूम से फरहाना और अभिषेक के मजे ले रहे हैं. अभिषेक-फरहाना की इस बातचीत के दौरान अचानक से अशनूर गार्डन में आ जाती हैं.
Photo: Instagram @farrhana_bhatt
एक्ट्रेस उन्हें इग्नोर कर चली जाती हैं. अभिषेक का पोपट बनता देख फरहाना की हंसी नहीं रुकती है. अभिषेक ने अशनूर को गुड नाइट भी बोला लेकिन एक्ट्रेस ने जवाब नहीं दिया.
Photo: Instagram @humarabajaj24
उनसे बात भी नहीं की. अशनूर को और चिढ़ाने के लिए फरहाना उनके सामने अभिषेक को गुडनाइट बोलती हैं. ये नजारा देख गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी और शहबाज खूब मजे लेते हैं.
Photo: Screengrab
अशनूर और अभिषेक की जोड़ी इस वीक हाइलाइट में रही. दोनों को बिग बॉस ने बिना माइक बात करने पर खूब फटकारा. उनकी इस गलती की सजा पूरे घर को मिली है.
Photo: Instagram @ashnoorkaur