एक्टर पर भड़के अशनीर ग्रोवर, सेट पर दिया धक्का, बोले- शो से निकाल दूंगा

13 Sep 2025

PHOTO: Screengrab 

अशनीर ग्रोवर का शो राइज एंड फॉल शुरू होते ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. हर ओर शो के होस्ट और कंटेस्टेंट की चर्चा है.

एक्टर पर भड़के अशनीर 

PHOTO: Screengrab 

शो के अपकमिंग एपिसोड में अशनीर, अरबाज पटेल की क्लास लगाते नजर आएंगे. शो का प्रोमो सामने आ चुका है, जो बहुत ही फायरिंग है.

PHOTO: Screengrab 

अरबाज, अशनीर और आरुष भोला के साथ मंच पर खड़े होते हैं. अरबाज कहते हैं कि जो उखाड़ना है उखाड़ लो. इतने में अशनीर, अरबाज को धक्का देते हैं और कहते हैं निकल.

PHOTO: Screengrab 

शो के होस्ट एक्टर पर भड़कते हुए कहते हैं कि तीन शब्द कहे थे तेरे को बोलने के लिए. आई एम सॉरी. जो उखाड़ना है उखाड़ लो. उखाड़ लेंगे तेरे को, क्या कर लेगा. 

PHOTO: Screengrab 

तमीज से बात कर रहे हैं, क्या समझ रहा है तू अपनी हाइट को. एक ही विनती कर रहा हूं और विनती इसलिए भी है, क्योंकि ये आखिरी चेतावनी है.

PHOTO: Screengrab 

तू अगर फिजकल हुआ, तो मैं वीकेंड पर नहीं आऊंगा. वीक डे पर आकर तेरे को बाहर निकालूंगा.

PHOTO: Screengrab 

अशनीर ग्रोवर अपने इस एटीट्यूड के लिए ट्रोल भी हो रहे हैं. यूजर्स उन्हें सस्ता सलमान खान बता रहे हैं. कई लोगों ने ये भी कहा कि सलमान का गुस्सा यहां निकाल रहे हैं. 

Video: aarushh_bhola17