26 Sept 2025
Photo: Instagram @anayabangar
रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में इस वीक के पावरप्ले में अशनीर ग्रोवर ने वर्कर्स की क्लास लगाई है. खासकर अनाया बांगड़ की.
Photo: Instagram @anayabangar
शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें अशनीर ने सबके सामने कहा कि अनाया शो में दिखती नहीं हैं. अगर वो बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो भी जातीं तो कोई फर्क नहीं पड़ता.
Photo: Instagram @ realityshowz.update
अशनीर ने कहा- बाली को तुमने सीधा नॉमिनेट किया, पता नहीं कैसे. इसका जवाब देते हुए नयनदीप ने कहा- मैं बजा देता लेकिन इसमें सीधे अनाया नॉमिनेट हो जाती.
Photo: Instagram @ashneer.grover
फिर अशनीर बोले- अनाया बांगड़ नॉमिनेट हो जाती तो क्या पहाड़ टूट जाता, वो तो शो में वैसे भी नहीं दिखती है.
Photo: Instagram @anayabangar
''कुछ लोग लगता नहीं है कभी पेंटहाउस की हवा खाएंगे. इनमें आरुष, आकृति और अनाया शामिल हैं. अनाया का तो पता नहीं शो में है भी या नहीं.''
Photo: Instagram @ anayabangar
अशनीर ने रूलर्स की भी क्लास लगाई. वो कहते हैं- तुम लोग पॉलिटिक्स तो खेल रहे हो, लेकिन किसी की स्ट्रैटिजी समझ नहीं आ रही है.
Photo: Instagram @ashneer.grover
होस्ट अशनीर ने सभी कंटेस्टेंट्स पर तंज कसते हुए कहा- मेरी बात को पर्सनली मत लेना, अगर लेना भी है तो ले लो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
Photo: Screengrab
''रुलर बने हो तो आपको मुश्किल फैसले लेने ही होंगे. अगर इतना ही है कि मुझे फैसला नहीं लेना. तो फिर चले जाओ बेसमेंट में.''
Photo: Screengrab
अनाया ने शो में अपनी जर्नी, ट्रांसफॉर्मेशन को बताने के अलावा कोई योगदान नहीं दिया है. देखना होगा अशनीर की क्लास के बाद उनके गेम में कितना बदलाव आता है.
Photo: Instagram @anayabangar