6 Sep 2025
PHOTO: Screengrab
कॉमेडियन कीकू शारदा अशनीर ग्रोवर के शो राइज एंड फॉल से करियर का नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
शो 6 सितंबर से Mx Player पर स्ट्रीम होगा. शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में कीकू शो के होस्ट अशनीर से कहते हैं कि सर मैंने एक कमाल की बात सोची है.
PHOTO: Screengrab
अशनीर कहते हैं कि किसने. कीकू कहते हैं कि मैंने. अशनीर कहते हैं कि किसने बोला आपको सोचने को. कीकू ने कहा कि सर आपने मेरे शोज में देखा है मुझे.
PHOTO: Screengrab
मैं कभी दूधवाला बनता हूं. कभी गांव वाला बनता हूं. मतलब जो मेरी ऑडियंस है. वो बहुत ही डाउन टू अर्थ है. मेरा सुझाव है कि आप मुझे पेंट हाउस में रखो.
PHOTO: Screengrab
इससे मेरी ऑडियंस को लगेगा कि ये तो अपना बंदा है. कहां से कहां पहुंच गया. अशनीर कहते हैं कि बोल तो सही रहे हो. आपकी ऑडियंस जमीन से जुड़ी हुई है.
PHOTO: Screengrab
तो फिर आपको बेसमेंट में ही होना चाहिए ना. वो रिलेटबल लगेगा. कीकू कहते हैं कि मैं आपको आपकी भाषा में समझता हूं. आप मुझे पेंट हाउस दीजिए. बदले में मैं आपको जोक्स दूंगा.
PHOTO: Screengrab
अशनीर, कीकू से कहते हैं ये स्ट्रैटजी ना गेम के लिए बचाओ. अशनीर और कीकू शारदा की मजेदार बातें सुनकर फैन्स शो के लिए एक्साइटेड दिख रहे हैं.
Video: Instagram @kikusharda