10 करोड़ के डाइनिंग टेबल पर खाना खाते हैं अशनीर ग्रोवर? सामने आया सच

12 Sep 2025

Photo: YT/Farah Khan

फराह खान इन दिनों बतौर कंटेंट क्रिएटर एक्टिव हैं. वह अपने कुकिंग व्लॉग के कारण चर्चा में रहती हैं. अपने नए व्लॉग में वह रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' के होस्ट अशनीर ग्रोवर के घर पहुंचीं.

अशनीर के घर पहुंचीं फराह

Photo: YT/Farah Khan

इस दौरान फराह खान ने अशनीर ग्रोवर का न सिर्फ आलीशान घर दिखाया, बल्कि उनके 10 करोड़ रुपये के डाइनिंग टेबल के पीछे की कहानी भी सभी को बता दी.

Photo: YT/Farah Khan

दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्टस में दावा किया गया था. अशनीर ग्रोवर के घर में जो डाइनिंग टेबल है, वो करीब 10 करोड़ रुपये का है. अब इसकी सच्चाई सामने आई है.

Photo: YT/Farah Khan

जब फराह खान ने पूछा, क्या ये सच में 10 करोड़ रुपये का है? इस पर अशनीर ने कहा, 'मीडिया को मेरे बारे में लिखने के लिए कुछ चाहिए था. उन्हें कुछ नहीं मिल रहा था.'

Photo: YT/Farah Khan

'असल में डाइनिंग टेबल का वजन 150 किलो था, लेकिन किसी ने इसे 150,000 रुपये समझ लिया. यह सोचकर कि यह ज्यादा नहीं है, उन्होंने मान लिया कि यह डॉलर में है, जो कि 150,000 अमेरिकी डॉलर है.'

Photo: YT/Farah Khan

अशनीर ने आगे कहा, 'उस समय के हिसाब से डॉलर को कैलकुलेशन करके इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये हो गई. लेकिन फिर एक हिंदी अखबार को लगा कि यह भी बहुत कम है, इसलिए उन्होंने इसमें एक शून्य जोड़कर इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये कर दी.'

Photo: YT/Farah Khan

फराह ने हंसते हुए कहा, 'तो यह 10 करोड़ रुपये का डाइनिंग टेबल नहीं है.' जिस पर अशनीर और उनकी पत्नी माधुरी ग्रोवर ने हंसते हुए जवाब दिया,'नहीं.'

Photo: YT/Farah Khan