28 Nov 2025
Photo: Instagram @ashleshasavant
टीवी के पॉपुलर कपल संदीप बसवान और अश्लेषा सावंत ने लिवइन रिलेशनशिप में 23 साल रहने के बाद शादी कर ली.
Photo: Instagram @ashleshasavant
दोनों ने वृंदावन के एक मंदिर में सात फेरे लिए, जिसमें परिवार के लोग सिर्फ शामिल हुए थे. जब दोनों ने शादी की, इसके बाद ये न्यूज सामने आई.
Photo: Instagram @ashleshasavant
अब शादी के कुछ दिन बाद अश्लेषा ने पति संदीप के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने 'नमस्ते' का मतलब बताया है.
Photo: Instagram @ashleshasavant
अश्लेषा ने लिखा है- संस्कृत में 'नमस' का मतलब होता है- झुकना. और 'ते' का मतलब होता है- तुम्हारे सामने झुकना.
Photo: Instagram @ashleshasavant
सेल्फ और डिवाइन दोनों के अंदर एक ही है. हम दोनों ही मनस्ते करते हुए एक-दूसरे के सामने झुकते हैं. आप सभी का शुक्रिया ब्लेसिंग्स और प्यार के लिए.
Photo: Instagram @ashleshasavant
बता दें कि संदीप और अश्लेषा, दोनों ही कुछ समय पहले वृंदावन आए थे. दोनों ही काफी स्पीरिचुअल हैं, जिसके बाद इन्होंने शादी करने का फैसला लिया था.
Photo: Instagram @ashleshasavant
इंडिया टुडे संग बातचीत में संदीप ने बताया कि हम दोनों को शादी करनी तो थी ही, बस ये था कि वक्त नहीं आया था. तो अब कर ली है और एक हो गए हैं.
Photo: Instagram @ashleshasavant