21 DEC 2025
Photo: Instagram @ashleshasavant
मशहूर टीवी कपल संदीप बसवाना और अश्लेषा सावंत इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं.
Photo: Instagram @ashleshasavant
दोनों ने 23 साल तक लिवइन रिलेशनशिप में रहने के बाद इस साल नवंबर में शादी रचाई है.
Photo: Instagram @ashleshasavant
अब करीब शादी के 1 महीने बाद संदीप ने बताया कि उनकी जिंदगी में कितना बदलाव आया. उन्होंने लेडी लव अश्लेषा संग अपने रिश्ते पर भी बात की.
Photo: Instagram @ashleshasavant
फ्री प्रेस जर्नल संग बातचीत के दौरान संदीप से पूछा गया कि इतने सालों तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद शादी करने का आइडिया किसका था?
Photo: Instagram @ashleshasavant
इसपर एक्टर ने जवाब दिया- 23 साल तक लिवइन रिलेशनशिप में रहने के बाद मैंने एक दिन अश्लेषा से पूछा-हम लंबे समय से एक दूसरे के साथ हैं. क्या तुम मुझसे शादी करना चाहोगी?
Photo: Instagram @ashleshasavant
उन्होंने कैजुअली जवाब दिया- मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है. इसके बाद फिर दोनों ने शादी करके घर बसा लिया.
Photo: Instagram @ashleshasavant
संदीप से आगे पूछा गया कि क्या शादी के बाद उनकी जिंदगी में कोई बदलाव आया है? इसपर उन्होंने कहा- मैं बहुत खुश हूं.
Photo: Instagram @ashleshasavant
संदीप ने आगे बताया कि वो अश्लेषा से टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के सेट पर पहली बार मिले थे. इसके बाद उन्होंने एक और शो में साथ काम किया था.
Photo: Instagram @ashleshasavant