5 जून 2023

में

पहली पत्नी से तलाक लेना नहीं था आसान, 57 साल के एक्टर ने ली प्रोफेशनल हेल्प, बोले- दर्द हुआ

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी अपनी शादी को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. 57 साल की उम्र में उन्होंने दूसरी शादी रचाई है. इस बीच नए इंटरव्यू में उन्होंने पहली पत्नी से तलाक पर बात की.

आशीष-राजोशी ने ली मदद

सोशल मीडिया के जरिए आशीष ने फैशन डिजाइनर रुपाली बरुआ संग अपनी दूसरी शादी का ऐलान किया था. इस बीच उनकी पहली पत्नी और तलाक पर भी चर्चा शुरू हुई.

आशीष ने पहली शादी पिलू उर्फ राजोशी विद्यार्थी से की थी. दोनों के रिश्ते में खटास आने पर उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया था. एक्टर का कहना है कि ये उनके लिए दर्दभरा रहा.

आशीष विद्यार्थी बताते हैं, 'पिलू और मैंने 22 साल की बेहतरीन जिंदगी साथ गुजारी, जहां हमने अपनी जिम्मेदारियों को निभाया. हालांकि पिछले कुछ सालों मे हमें समझ आया कि हम अलग-अलग भविष्य की कामना कर रहे हैं.'

'मैं और पिलू अच्छे दोस्त हैं. पति-पत्नी के रूप में भी हमारी बढ़िया दोस्ती थी. हम बहुत बात करते थे. फिर हमने समझा कि हमारे बीच अंतर है जिसे हम मिटा नहीं सकते.'

आशीष ने आगे कहा, 'हमने सोचा कि अगर हम थोड़ा और समय लेते हैं तो हमारे बीच लड़ाइयां होने लगेंगी और हम दूसरे से नाराज हो जाएंगे, गुस्सा करेंगे.'

आशीष बताते हैं कि उन्होंने और राजोशी ने मिलकर इस बारे में बात की थी. फिर उन्होंने प्रोफेशनल हेल्प और सपोर्ट लिया. उन्होंने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन अंत में समझ आया कि इसका कोई फायदा नहीं है.'

आशीष कहते हैं, 'इस समय मुझे देखकर लगता है कि मैं इसे लेकर परेशान नहीं था, लेकिन असल में हमें बहुत दर्द हुआ था, क्योंकि हमने अपने रिश्ते को बचाने की दिल से कोशिश की थी.'

एक्टर के मुताबिक, तलाक लेने के दौरान भी उन्होंने पिलू से साफ कहा था कि वो दोबारा शादी करना चाहते हैं और अकेले नहीं रहना चाहते. 

अब रूपाली बरुआ के रूप में आशीष को अपनी जीवनसाथी मिल गई है. इस शादी से वो बेहद खुश हैं. उनके बेटे अर्थ ने भी उन्हें सपोर्ट किया है.