एक्टर ने जीता था नेशनल अवॉर्ड, मगर जश्न मनाने के नहीं थे पैसे, तंगी में हुआ ऐसा हाल

28 Aug 2025

Photo: Instagram @ashishvidyarthi1

एक्टर आशीष विद्यार्थी 90s के वक्त से बॉलीवुड की कई फिल्मों में विलेन का रोल निभा चुके हैं. जिनमें से कुछ फिल्मों के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है.

जब एक्टर ने झेली तंगी

Photo: Instagram @ashishvidyarthi1 

1994 में आई उनकी फिल्म 'द्रोह काल' जिसमें नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, मनोज बाजपेयी जैसे एक्टर्स थे, उसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था. हालांकि ये वक्त आशीष विद्यार्थी के लिए काफी मुश्किलों से भरा था.

Photo: Instagram @ashishvidyarthi1 

वो पैसो की भारी तगी से जूझ रहे थे. हाल ही में सिद्धार्थ कनन्न संग बातचीत में एक्टर ने बताया कि जब उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला, तब एक सक्सेस पार्टी रखी गई थी जिसमें वो काफी परेशान घूम रहे थे. 

Photo: Instagram @ashishvidyarthi1 

आशीष विद्यार्थी ने कहा, 'जब मुझे नेशनल अवॉर्ड मिला, तब फिल्म के डायरेक्टर गोविंद निहलानी ने मुझसे कहा कि एक सक्सेस पार्टी का आयोजन रखते हैं. उन्होंने मुझसे मेनलैंड चाइना रेस्टोरेंट बुक करने के लिए कहा.'

Photo: Youtube Screengrab

'उस वक्त मैं अपने घर का किराया देने में स्ट्रगल कर रहा था. मैंने रेस्टोरेंट को हमेशा बाहर से ही देखा है, कभी उसके अंदर बैठकर खाने का सपना नहीं देखा. आर्थिक परेशानिया थीं, मगर दोस्तों के कहने पर मैं मान गया और रेस्टोरेंट बुक कर लिया.'

Photo: Instagram @ashishvidyarthi1 

'हालांकि पूरी पार्टी के दौरान मेरे हाथ में सिर्फ नींबू पानी था. मैंने शराब नहीं पी क्योंकि मैं अपना बिल नहीं बढ़ाना चाहता था. उस दिन नहीं पीने वाले भी पी रहे थे और वेज खाने वाले, नॉन-वेज खा रहे थे.'

Photo: Instagram @ashishvidyarthi1 

आशीष विद्यार्थी ने आगे बताया, 'बहुत देर के बाद मैं घबराहट में गोविंद निहलानी के पास गया और उनसे पूछा कि क्या होगा अगर मैं रेस्टोरेंट का बिल नहीं चुका पाऊंगा? क्या मुझे बर्तन धोने पड़ेंगे? क्या पुलिस आएगी? '

Photo: Instagram @ashishvidyarthi1 

'मगर तभी डायरेक्टर ने मुझे भरोसा दिलाया कि वो पूरी पार्टी का बिल चुकाएंगे. जिसके बाद मैंने थोड़ी राहत की सांस ली और पूरी पार्टी को खुलकर एन्जॉय किया.'

Photo: Instagram @ashishvidyarthi1 

बात करें एक्टर आशीष विद्यार्थी की, तो अक्सर उनकी पर्सनल लाइफ के चर्चे रहते हैं. उन्होंने 57 की उम्र में दूसरी बार शादी रचाई थी जिसके बाद वो काफी सुर्खियों में बने रहे थे.

Photo: Instagram @ashishvidyarthi1