26 May 2025
Credit: Instagram
कहते हैं कि प्यार और शादी की कोई उम्र नहीं होती. मशहूर एक्टर आशीष विद्यार्थी ने भी 57 साल की उम्र में दूसरी शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया था.
आशीष विद्यार्थी ने साल 2023 में रुपाली बरुआ संग दूसरी बार घर बसाया था. उनकी दूसरी शादी खूब चर्चा में रही थी. एक्टर को काफी ट्रोल भी किया गया था.
मगर ट्रोलिंग से बेखौफ आशीष और रुपाली एक दूजे संग अपनी मैरिड लाइफ को खुलकर एन्जॉय कर रहे हैं. कपल की शादी को दो साल हो गए हैं.
आशीष और रुपाली अपनी सेकंड वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास दिन रुपाली ने पति के लिए एक रोमांटिक पोस्ट शेयर की.
फोटो में आशीष अपनी पत्नी रुपाली को बांहों में थामे नजर आ रहे हैं. रोमांटिक फोटो के साथ रुपाली ने कैप्शन में लिखा- इस दिन हमने हाथ में हाथ डालकर चलना शुरू किया था.
'दो बार 365 दिन बीत चुके हैं और हर गुजरते दिन के साथ हम नई चीजें एक्सप्लोर कर रहे हैं.'
फैंस आशीष और रुपाली पर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें वेडिंग एनिवर्सरी पर ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.
बता दें कि आशीष विद्यार्थी की पहली शादी साल 2001 में राजोशी से हुई थी. मगर कुछ सालों बाद 2022 में दोनों अलग हो गए थे. इस शादी से आशीष का एक बेटा भी है.