6 AUG 2025
Photo: Instagram @zanaibhosle/mohammedsirajofficial
आशा भोसले की पोती जनाई भोसले का नाम बीते कुछ समय से क्रिकेटर मोहम्मद सिराज संग जोड़ा जा रहा है. दोनों को कई बार साथ में देखा गया है.
Photo: Instagram @zanaibhosle
अब सिंगर और एक्ट्रेस जनाई ने हमेशा के लिए लिंकअप के इन रूमर्स पर विराम लगा दिया है. उन्होंने सिराज को सोशल मीडिया पोस्ट में भाई बुलाया है.
Photo: Instagram @zanaibhosle
हाल ही में इंग्लैंड में हुए टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेम खेला था. उनकी तारीफों के पुल बांधते हुए जनाई ने पोस्ट किया था.
Photo: Instagram @zanaibhosle
उन्होंने सिराज पर गर्व होने की बात कही थी. उनके साथ फोटो शेयर कर लिखा- जिस दिन से मैं सिराज भाई से मिली हूं, जाना है वो कैसे इंसान हैं.
Photo: Instagram @mohammedsirajofficial
''मैं उनसे सच में इंस्पायर हूं. मेरे पास ये कहने को शब्द नहीं हैं लेकिन आपके जैसा कोई नहीं है. ना ही आपके जैसा और कोई होगा.''
Photo: Instagram @zanaibhosle
''हम सभी आपके साथ हैं. हमारा दिल भी आपके साथ इंडिया के लिए धड़कता है.'' जनाई की पोस्ट ने साफ कर दिया है कि उनके और सिराज के बीच भाई-बहन का रिश्ता है.
Photo: Instagram @mohammedsirajofficial
जनाई के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो बेहतरीन सिंगर हैं. वो फिल्म प्राइड ऑफ भारत- छत्रपति शिवाजी महाराज से फिल्मी डेब्यू करेंगी.
Photo: Instagram @zanaibhosle
वो मल्टी टैलेंटेड हैं. सिंगिंग के अलावा अच्छा डांस भी करती हैं. जनाई एंटरप्रन्योर और लिरिसिस्ट भी हैं. वो अपने क्लासिकल गानों के लिए फेमस हैं.
Photo: Instagram @zanaibhosle