जमीन पर बैठे बॉबी, देखकर आर्यन ने किया कुछ ऐसा, फैन्स बोले- संस्कारी है लड़का

18 Sep 2025

PHOTO: Yogen Shah

आर्यन खान बैड्स ऑफ बॉलीवुड सीरीज से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख चुके हैं. आर्यन की डेब्यू सीरीज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है.

आर्यन के संस्कारों से इंप्रेस फैन्स 

PHOTO: Yogen Shah

सीरीज की रिलीज से पहले मुंबई में इसकी ग्रैंड स्क्रीनिंग रखी गई. स्क्रीनिंग में बॉलीवुड जगत के कई चमकते सितारे आर्यन को उनके करियर के लिए दुआएं देने पहुंचे. 

PHOTO: Yogen Shah

इधर सीरीज की स्टारकास्ट खुशी से गदगद दिखी. खास मौके पर आर्यन अपनी टीम के साथ कई फोटो क्लिक कराते देखे गए. इस दौरान फैन्स ने उनके एक खास जेस्चर को भी नोटिस किया.

PHOTO: Yogen Shah

असल में फोटो सेशन के दौरान बॉबी देओल जमीन पर बैठकर पोज देने लगे. वहीं आर्यन बाकी स्टारकास्ट के साथ पीछे खड़े हुए थे.

PHOTO: Yogen Shah

आर्यन को शायद ये बात ठीक नहीं लगी कि बॉबी नीचे बैठकर फोटो क्लिक करा रहे हैं और खड़े हुए हैं. इसलिए वो भी आगे आकर बॉबी के साथ जमीन पर बैठ गए. 

PHOTO: Yogen Shah

एक्टर के साथ जमीन पर बैठकर आर्यन ने जमकर फोटो क्लिक कराई. बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान के बेटे के इन संस्कारों पर फैन फिदा हो गए. 

PHOTO: Yogen Shah

एक ने लिखा कि इसे कहते हैं बड़ों की इज्जत करना. अन्य ने लिखा कि संस्कार हों तो आर्यन जैसे. कई फैन्स ने कहा कि ये अपने पापा की कॉपी है.

PHOTO: Yogen Shah

दूसरे फैन ने कहा कि आर्यन एक अच्छे इंसान और बेटे हैं. सिर्फ पब्लिक ही नहीं, बल्कि कई बड़े सितारे भी ये कह चुके हैं कि शाहरुख ने अपने तीनों बच्चों को अच्छे संस्कार दिए हैं, जो दिखते भी हैं. 

Video: Instagram @instantbollywood