'आप नंबर 1', आर्यन खान पर 'GF' ने लुटाया प्यार, शेयर की स्पेशल पोस्ट

13 Nov 2025

Photo: Instagram @larissabonesi

शाहरुख खान और गौरी खान के लाडले बेटे आर्यन खान, 12 नवंबर को 28 साल के हुए हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स ने उन्हें बधाई दी. 

लारिसा ने की स्पेशल पोस्ट

Photo: Instagram @larissabonesi

साथ ही इंडस्ट्री सेलेब्स ने भी आर्यन पर प्यार लुटाया. खासकर कथित गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी ने. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की है. 

Photo: Instagram @larissabonesi

लारिसा ने लिखा- इकलौते इंसान को हैप्पी बर्थडे. आप यूनिवर्स डिजर्व करते हो. आपने जीवन में जो मांगा है, उम्मीद करती हूं कि वो सबकुछ आपको मिले.

Photo: Instagram @larissabonesi

मुझे आप पर बहुत ज्यादा गर्व है. मैं आपकी सक्सेस और खुशी के लिए लगातार चीयर कर रही हूं. आप बेस्ट हो और नंबर 1 भी हो. 

Photo: Instagram @larissabonesi

पहली बार ऐसा नहीं हुआ है जब लारिसा ने आर्यन पर प्यार लुटाया हो. आर्यन को नारिसा ने लगातार सपोर्ट दिखाया है. 

Photo: Instagram @larissabonesi

आर्यन के क्रिएटिव साइड को भी सराहा है. इस साल जब आर्यन ने डायरेक्शन में कदम रखने की बात कही थी तो लारिसा ने काफी सपोर्ट किया था. 

Photo: Instagram @larissabonesi

लारिसा ने लिखा था- द बैड्स ऑफ बॉलीवुड काफी शानदार नजर आता है. पूरी दुनिया का ये नंबर 1 शो होने वाला है. 

Photo: Instagram @larissabonesi