26 Sep 2025
PHOTO: Instagram @arun_mashettey
बिग बॉस 17 फेम और मशहूर यूट्यूबर अरुण माशेट्टी का घर एक बार फिर किलकारियों से गूंज उठा है.
PHOTO: Instagram @arun_mashettey
अरुण दूसरी बार पिता बन गए हैं. उनकी वाइफ मलक माशेट्टी ने बेटी को जन्म दिया है.
PHOTO: Instagram @arun_mashettey
कपल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर फैन्स के साथ गुड न्यूज शेयर की. अरुण और मलक ने बेटी का नाम एलिटा माशेट्टी रखा है.
PHOTO: Instagram @arun_mashettey
वीडियो में अरुण प्रेग्नेंट वाइफ का हौसला बढ़ाते दिखे. डिलीवरी के लिए जाने से पहले मलक इमोशनल हो गईं.
PHOTO: Screengrab
अरुण ने वीडियो में बेटी के जन्म का टाइम 2.51 PM बताया. अरुण की वाइफ पूरी प्रेग्नेंसी काफी एक्टिव रहीं.
PHOTO: Screengrab
फैन्स और सेलेब्स अरुण को दोबारा पिता बनने की बधाई दे रहे हैं.
PHOTO: Instagram @arun_mashettey
अरुण और मलक पहले से ही एक बेटी के माता-पिता हैं. उन्हें दूसरी बार भी बेटी की ख्वाहिश थी और कपल की ये इच्छा पूरी हुई.
Video: Instagram @arun_mashettey