पति की बांहों में रोमांटिक हुई गोविंदा की भांजी, बीच सड़क पर दीपक ने किया Kiss,  फैंस फिदा

8 Sep 2025

 Photo: Instagram @artisingh5

गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह इन दिनों पति संग विदेश में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं.

पति संग रोमांटिक हुईं आरती

 Photo: Instagram @artisingh5

आरती वेकेशन से लगातार पोस्ट शेयर करके फैंस को भी अपडेट दे रही हैं. अब एक्ट्रेस ने न्यू यॉर्क की सड़कों पर पति संग चिल करते हुए कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं. 

 Photo: Instagram @artisingh5

आरती सिंह वेकेशन पर पति दीपक चौहान संग रोमांटिक होती देखी जा सकती हैं. एक तस्वीर में आरती के पति बीच सड़क पर उन्हें प्यार से Kiss करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

 Photo: Instagram @artisingh5

एक दूसरी तस्वीर में आरती के पति दीपक उन्हें माथे पर चूमते हुए दिखाई दिए. दोनों एक दूजे के प्यार में डूबे नजर आए. 

 Photo: Instagram @artisingh5

आरती भी पति की बांहों में खोई दिखीं. उन्होंने अपने डार्लिंग हबी संग कई रोमांटिक पोज दिए. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री देखते ही बनती है. दोनों एक दूजे संग काफी खुश नजर आए. 

 Photo: Instagram @artisingh5

आरती की पोस्ट पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. फैंस दोनों को मेड फॉर ईच अदर बता रहे हैं. कोई उन्हें बेस्ट जोड़ी बता रहा है तो कोई उन्हें फेवरेट कपल कह रहा है. 

 Photo: Instagram @artisingh5

आरती सिंह की बात करें तो उन्होंने बिजनेसमैन दीपक चौहान से अप्रैल 2024 में शादी रचाई थी. उनकी शादी को करीब डेढ़ साल बीत चुके हैं. मगर दोनों के बीच का प्यार किसी न्यूली मैरिड कपल से कम नहीं है.

 Photo: Instagram @artisingh5