हिप इंजेक्शन से खराब हुआ फिगर, ट्रोल्स के निशाने पर मशहूर एक्ट्रेस, VIDEO

31 Oct 2025

Photo: Instagram @arshikofficial

एक्ट्रेस अर्शी खान स्क्रीन पर तो नजर नहीं आ रहीं, लेकिन अपनी अदाओं का जादू इन्होंने फैन्स पर जरूर बिखेरा हुआ है. 

अर्शी का वीडियो वायरल

Photo: Instagram @arshikofficial

अर्शी, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में इन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो काफी रिवीलिंग बॉडी फिटेड ड्रेस पहने नजर आईं.

Video: Instagram @arshikofficial

पर्पल शिमरी ड्रेस में अर्शी खूबसूरत लग रही थीं. फैन्स ने भी इनके लुक की तारीफ की, लेकिन जैसे ही वो पीछे की ओर मुड़ीं सभी शॉक रह गए. 

Photo: Instagram @arshikofficial

अर्शी को लेकर खबरें आई थीं कि उन्होंने हिप इंजेक्शन्स लिए हैं. लेकिन उन्होंने इसके बारे में अबतक कुछ कहा नहीं है. 

Photo: Instagram @arshikofficial

यूजर्स, अर्शी को ट्रोल कर रहे हैं. उनकी बॉडी शेप का मजाक बना रहे हैं. कुछ लोग उनको लेकर ये भी कह रहे हैं कि पहले से इन्होंने काफी वजन बढ़ा लिया है. 

Photo: Instagram @arshikofficial

बता दें कि अर्शी को इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो कैसी दिखने लगी हैं. अर्शी अपने करियर में ग्रो करने का ही सोचती हैं.

Photo: Instagram @arshikofficial

अर्शी खान और राखी सावंत की जोड़ी को रियलिटी शो 'बिग बॉस' में काफी पसंद किया गया था. दोनों काफी कॉन्ट्रोवर्सी में भी रहीं. 

Photo: Instagram @arshikofficial