मोह माया से दूर गांव जा बसीं शिल्पा शिंदे, कर रहीं खेती, नहीं बसाना चाहतीं घर, बोली दोस्त

10 SEPT 2025

Photo: Instagram @arshikofficial

अर्शी खान और शिल्पा शिंदे की दोस्ती बिग बॉस के बाद गहरी हुई थी. दोनों एक दूसरे से अपनी बातें शेयर करती रहती हैं. 

शिल्पा कर रहीं खेती

Photo: Instagram @arshikofficial

अर्शी ने बताया कि शिल्पा शिंदे को शादी करने का मन ही नहीं है. वो इन सब चीजों से बहुत दूर है और आजकल खेती कर रही हैं. 

Photo: Instagram @arshikofficial

हिंदी रश से अर्शी बोलीं- मैंने उसे बहुत बार बोला है कि जल्दी से दुल्हन बन जाए, लेकिन पता नहीं क्या है. सभी चाहते हैं वो शादी कर लें. 

Photo: Instagram @arshikofficial

पूछने पर कि क्या शिल्पा प्यार में हैं? अर्शी बोलीं- कभी नहीं, फोन उनका एक कोने में पड़ा रहता है. मुझे तो नहीं लगता कि उनका कोई बॉयफ्रेंड या प्यार है. 

Photo: Instagram @shilpa_shinde_official

अर्शी ने आगे शिल्पा शिंदे के लाइफस्टाइल पर बात की और बताया कि आपने बिग बॉस में भी देखा होगा कि वो एकदम अपने काम से मतलब रखती थी. 

Photo: Instagram @shilpa_shinde_official

मुझे ऐसा लगता है कि शायद उनका इंडस्ट्री के अंदर इतना अच्छा एक्सपीरियंस नहीं रहा है. ऐसा लगता है कि लोगों ने उनको बहुत ही ज्यादा धोखे दिए हैं. 

Photo: Instagram @arshikofficial

इसलिए वो चली गई हैं, अपनी लाइफ जी रही हैं. कोई भी कॉन्ट्रोवर्सी खुद से नहीं करता है, कोई फंसना नहीं चाहता है. ऑन-द-स्पॉट हो जाता है. 

Photo: Instagram @arshikofficial

अर्शी ने बताया कि शिल्पा मुंबई छोड़कर कर्जत चली गई हैं. वो वहां पर खेती कर रही हैं. उन्होंने अर्शी को बताया कि 'मैं किसान बन गई हूं, खेती कर रही हूं.'

Photo: Instagram @shilpa_shinde_official – 

अर्शी ने कहा कि वो बहुत मस्त रहती हैं, अपनी जिंदगी खुलकर जीती हैं. उनसे मेरी बात होती रहती है. 

Photo: Instagram @arshikofficial