'काजोल लिपकिस कर सकती हैं तुम क्यों नहीं', एक्ट्रेस पर बनाया गया प्रेशर, तंग आकर किया रिजेक्ट

9 SEPT 2025

Photo: Instagram @arshikofficial

बिग बॉस फेम अर्शी खान इन दिनों एक्टिंग की दुनिया से गायब हैं, इसकी बड़ी वजह वो इंटीमेट सीन्स को बताती हैं. उनका कहना है कि लोग ज्यादातक बोल्ड सीन्स ही ऑफर करते हैं. 

अर्शी हुईं तंग

Photo: Instagram @arshikofficial

अर्शी ने बताया कि उन्हें बहुत फेक कॉल्स आती हैं. उन्हें लोग मैसेज करके फोटोज भेज देते हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि इंसान को समझने का तरीका आसान है, जो बस ध्यान देने से हो जाता है. 

Photo: Instagram @arshikofficial

हिंदी रश से अर्शी ने कहा कि बिग बॉस से निकलने के बाद मेरे पास बहुत ज्यादा प्रोजेक्ट्स आए, लेकिन उनमें इंटीमेट सीन्स बहुत थे. अब कहते कुछ थे करते कुछ थे. 

Photo: Instagram @arshikofficial

वो बोलते कि अरे अर्शी तुम्हारा चेहरा नहीं दिखाएंगे, सिर्फ पैर दिखाएंगे. बेड के पास खड़े होना है और कुछ गिरता हुआ दिखा देंगे. पब्लिक उसी को बहुत एंजॉय करती है.

Photo: Instagram @arshikofficial

लेकिन मुझे ये सब पसंद नहीं है. पिछले दिनों लिप किस वाले सीन्स को लेकर भी बात हुई. अब काजोल ने किसी वेब सीरीज में किया था किसिंग सीन. 

Photo: Instagram @arshikofficial

तो मुझे बहुत बार कहा गया कि अरे इतनी बड़ी एक्ट्रेस है वो कर रही है तो आप क्यों नहीं करोगे. लेकिन मेरी सोच अलग है. 

Photo: Instagram @arshikofficial

अर्शी ने कहा कि मैं इस काम को लेकर बहुत चूजी हो गई हूं. मैंने दो वेब सीरीज की, जिसमें मेरा इंटीमेट सीन था, मेल आर्टिस्ट के साथ. 

Photo: Instagram @arshikofficial

तो वो और ज्यादा करने की बातें कह रहे थे. वहां बहुत प्रॉब्लम हुई, क्योंकि मेकर कुछ कह रहे हैं, एक्टर कुछ कह रहा है, और मेरा मानना अलग था. तो मुझे ही घमंडी करार कर दिया गया.  

Photo: Instagram @arshikofficial