इंटीमेट सीन देने में झिझकी एक्ट्रेस, मांग रही काम, बोली- स्टोरी की डिमांड हो तो...

1 Nov 2025

Photo: Instagram @arshikofficial

रियलिटी शो 'बिग बॉस' में राखी सावंत संग कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में आईं अर्शी खान पर्दे से दूर हैं. 

अर्शी ने कही दो टूक बात

Photo: Instagram @arshikofficial

सोशल मीडिया की दुनिया में रहकर ही वो फैन्स तक पहुंच पा रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अर्शी ने बताया कि वो काम करना चाहती हैं. पर्दे पर दिखना चाहती हैं.

Photo: Instagram @arshikofficial

लेकिन वो इंटीमेट सीन्स करने को लेकर थोड़ा कम्फर्टेबल नहीं हैं. अर्शी ने कहा- एक्टर को इंटीमेस सीन्स चाहिए. 

Photo: Instagram @arshikofficial

या फिर कोई ऐसा सीन है जिसमें इंटीमेसी लेवल है तो मुझे थोड़ा सही नहीं लगता. हां, अगर स्टोरी की डिमांड है तो चीजें सही लगती हैं. 

Photo: Instagram @arshikofficial

वहीं, अगर आप एडऑन्स करने लगें, उसी समय मुझे कहने लगें कि इंटीमेट सीन देना होगा तो वो मेरे से नहीं हो पाएगा. 

Photo: Instagram @arshikofficial

अगर आप किसी चीज को वायरल करने के लिए कर रहे हैं तो मैं नहीं कर पाऊंगी. सॉरी वो मैं नहीं हूं और न ही कर पाऊंगी. 

Photo: Instagram @arshikofficial

बता दें कि अर्शी खान अक्सर ही अपनी फिजीकल अपीयरेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. यूजर्स का कहना है कि उन्होंने हिप इंजेक्शन, लिप फिलर्स लिए हैं. 

Photo: Instagram @arshikofficial