10 SEPT 2025
Photo: Instagram @arshikofficial
बिग बॉस और कई टीवी शोज में दिखीं अर्शी खान अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री, कॉस्मेटिक सर्जरी और करियर पर बात की.
Photo: Instagram @arshikofficial
हिंदी रश संग बातचीत में अर्शी ने कहा कि उन्होंने लिप फिलर्स लिए हैं. इसे लेकर होने वाली ट्रोलिंग पर एक्ट्रेस ने कहा- जिसे जो करना होता है वो करता है.
Photo: Instagram @arshikofficial
मैंने आज तक कभी बोटॉक्स नहीं लिया. लोग इतना बोटॉक्स लेते हैं. मेरा डॉक्टर कहता है अभी बोटॉक्स मत लो, बाद में लेना जब जरूरत होगी.
Photo: Instagram @arshikofficial
लोगों ने अब यंग ऐज में बोटॉक्स लेना शुरू कर दिया है जो कि गलत है. लोग अपनी पर्सनैलिटी को चेंज करना चाहते हैं. एक तरह से नहीं दिखना चाहते.
Photo: Instagram @arshikofficial
लोगों अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करते हैं. मैंने लिप फिलर्स के अलावा और भी चीजें कराई हैं. अपने बॉडी पार्ट्स को उभारा है.
Photo: Instagram @arshikofficial
एक्ट्रेस ने भोजपुरी इंडस्ट्री पर बात की. उन्होंने बताया कि वहां के मेल एक्टर्स की बड़ी-बड़ी बातों में नहीं आना चाहिए, खुद का दिमाग लगाना जरूरी है.
Photo: Instagram @arshikofficial
अगर वो ये कहते हैं कि हम आपको बहुत सारी मूवीज देंगे, तो सोचकर फैसला लेना चाहिए. वहां पर झांसा दे देते हैं. आपको अपनी समझदारी का इस्तेमाल करना चाहिए.
Photo: Instagram @arshikofficial
अर्शी ने कहा कि बॉलीवुड में उनके साथ कभी ऐसा कुछ नहीं हुआ है. जब तक आप खुद अलाउड नहीं करेंगे, तो कोई आपको छू नहीं सकता है.
Photo: Instagram @arshikofficial
अर्शी ने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री मेंं खाने-पाने को लेकर भी मुद्दे होते हैं. एक्टर्स खुद को सुपीरियर समझते हैं. सामने वाले को नीचा दिखाते हैं. वैनिटी वैन, दूसरे को चिकन देने का वहां पर मुद्दा बनता है.
Photo: Instagram @arshikofficial