अफगान क्रिकेटर आफताब को डेट कर रही एक्ट्रेस, 2 महीने बाद बनेगी दुल्हन?

4 Dec 2025

PHOTO: Instagram @arshikofficial

बिग बॉस 11 फेम अर्शी खान एक बार फिर हेडलाइंस में हैं. चर्चा है कि एक्ट्रेस अफगान क्रिकेटर आफताब आलम को डेट कर रही हैं.

क्रिकेटर को डेट कर रहीं अर्शी?

PHOTO: Instagram @arshikofficial

टेलीचक्कर की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि अर्शी और आफताब रिलेशनशिप में हैं. दोनों एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं.

PHOTO: Instagram @arshikofficial

एक-दूसरे को समझने के बाद अब कपल अपने रिश्ते को नए पड़ाव पर ले जाना चाहता है. यानी अर्शी और आफताब शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

PHOTO: Instagram @aftab_alam55

रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि अगर सबकुछ ठीक रहा, तो कपल 2026 फरवरी में शादी कर सकता है.

PHOTO: Instagram @aftab_alam55

शादी की खबरों को लेकर अब तक अर्शी या आफताब आलम की तरह से कोई जवाब नहीं आया है. 

PHOTO: Instagram @arshikofficial

एक्ट्रेस और क्रिकेटर की शादी की खबरों ने फैन्स के दिलों में खलबली मचा दी है. हर कोई इस पर अर्शी और आफताब का रिएक्शन जानना चाह रहा है. 

PHOTO: Instagram @aftab_alam55

कुछ महीने पहले अर्शी ने अपनी शादी पर बात करते हुए कहा था कि वो जल्दबाजी में शादी नहीं करना चाहतीं. वो एक स्टेबल रिश्ता चाहती हैं. ना कि असफल शादी और बाद में तलाक.

Video: Instagram @arshikofficial