'अपनी दुनिया में रहते हैं अक्षय खन्ना,' बोले अरशद वारसी, 'धुरंधर' एक्टर के हुए मुरीद

28 Dec 2025

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

इन दिनों सोशल मीडिया पर हर तरफ सिर्फ अक्षय खन्ना ही छाए हुए हैं. 'धुरंधर' में उनका काम जनता को बेहद पसंद आया है. एक्टर को लोग और भी ज्यादा काम करता हुआ देखना चाहते हैं.

हर तरफ छाए अक्षय खन्ना

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

'धुरंधर' की सक्सेस के बीच अक्षय थोड़ी कॉन्ट्रोवर्सी में भी फंसे. उन्होंने 'दृश्यम 3' छोड़ दी, जिसके बाद फिल्म के प्रोड्यूसर का गुस्सा एक्टर पर फूटता नजर आया. लेकिन इससे अक्षय की पॉपुलैरिटी में कोई कमी नजर नहीं आई.

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

अब अक्षय खन्ना को लेकर अरशद वारसी ने बात की. द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में अरशद से अक्षय के साथ काम करने का एक्सपीरियंस पूछा गया. तो उन्होंने एक्टर के बारे में कुछ बातें कहीं. 

Photo: Instagram @arshadwarsi

अरशद ने कहा, 'अक्षय बहुत सीरियस इंसान हैं. एक्टर अच्छा है, शुरुआत से ही. इसमें तो कोई कभी शक ही नहीं रहा. लेकिन वो अपनी दुनिया में रहता है. उन्हें आपकी कोई परवाह नहीं.'

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

'उन्हें किसी की परवाह नहीं है. उनकी अपनी जिंदगी है. आप मेरे बारे में क्या सोचते हैं, नहीं सोचते हैं वो आपकी दिक्कत है. मेरी नहीं. वो अपनी लाइफ अपने हिसाब से जीते हैं.'

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

'उन्हें किसी पीआर, वगैरह से भी कोई मतलब नहीं है. वो शुरुआत से ही ऐसे हैं. अक्षय हमेशा से अपनी जिंदगी में ऐसे ही रहे हैं.' बता दें कि अक्षय खन्ना और अरशद वारसी ने साथ में भी फिल्में की हैं.

Photo: Instagram @arshadwarsi

दोनों एक्टर्स हलचल और शॉर्टकट जैसी फिल्में साथ कर चुके हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट्स नहीं थीं. मगर बाद में उन्हें कल्ट का टैग मिला.

Photo: Instagram @arshadwarsi