30 OCT 2025
Photo: Instagram @arshad_warsi
अरशद वारसी-मारिया गोरेटी की इंटरफेथ मैरिज हुई थी, एक्टर मुस्लिम हैं तो वहीं उनकी पत्नी क्रिश्चयन हैं, लेकिन धर्म कभी उनके रिश्ते के बीच नहीं आया.
Photo: Instagram @arshad_warsi
दोनों 25 साल से साथ हैं. राज शमामी से बातचीत में अरशद ने बताया कि कितने अजीब तरीके से उन्होंने मारिया को प्रपोज किया था. और कैसे इस लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी.
Photo: Instagram @arshad_warsi
अरशद बोले- मारिया बिल्कुल अलग थी. बहुत सीधी-सादी, अच्छी लड़की, हर सुबह चर्च जाती थी, एकदम संस्कारी बच्ची जैसी. मुझे वो इसलिए पसंद आई क्योंकि वो बहुत अच्छी डांसर थी और बहुत खूबसूरत भी थी.
Photo: Instagram @arshad_warsi
उस वक्त मैं कोरियोग्राफर था, और एक कॉलेज प्रतियोगिता में जज करने गया था. वहां मैंने मारिया को देखा, बहुत क्यूट स्माइल वाली लड़की. वो बहुत सुंदर और शानदार डांसर थी.
Photo: Instagram @arshad_warsi
मैंने उसे अपने नाटक का ऑफर दिया लेकिन उसने मना कर दिया. फिर वो एक बार मेरा प्ले देखने आई और उसे इतना अच्छा लगा कि हमारे साथ ही बैकग्राउंड डांसर के तौर पर जुड़ गई.
Photo: Instagram @arshad_warsi
मुझे सब कहते थे कि वो मुझसे प्यार करती है. लेकिन तब मैं नहीं करता था, पर उसके हावभाव से साफ झलकता था. मैंने उससे पूछा तो उसने मना कर दिया. फिर एक घटना ने सब कुछ बदल दिया.
Photo: Instagram @arshad_warsi
अरशद ने कहा कि- एक बार दुबई में हमारा शो था. मैंने इस अच्छी-खासी कैथोलिक लड़की को पहली बार बीयर पीने के लिए कहा. आधी बोतल पीते ही उसके सारे जज्बात बाहर आ गए.
Photo: Instagram @arshad_warsi
वहीं से हमारा रिश्ता शुरू हुआ, फिर हम मिलने-जुलने लगे और धीरे-धीरे शादी कर ली. जब मैं उसे देखता हूं तो सोचता हूं- वो बिल्कुल परफेक्ट है, उसके संस्कार, बस एक बात है- वो थोड़ी पागल है.
Photo: Instagram @arshad_warsi
अरशद ने मारिया से 8 साल डेट करने के बाद 1999 में शादी रचाई थी. कपल के दो बच्चे हैं- जेके वारसी, जेने जो वारसी.
Photo: Instagram @arshad_warsi