19 सालों बाद बिग बॉस होस्ट करने लौटे अरशद वारसी, शो में वापसी पर बोले- ये आइकॉनिक है...

11 Sep 2025

Photo: Instagram @arshad_wars, @jiohotstarreality

बिग बॉस सीजन 19 में इस बार 'वीकेंड का वार' एपिसोड काफी अलग और धमाकेदार होने वाला है. शो में घरवालों से मिलने कुछ खास मेहमान आने वाले हैं.

अरशद वारसी की वापसी

Photo: Instagram @jiohotstarreality

इस शनिवार फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' के स्टार्स अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला 'बिग बॉस' शो में आएंगे, जो सलमान की गैर मौजूदगी में शो को होस्ट भी करेंगे. 

Photo: Instagram @jiohotstarreality

सलमान अपनी आने वाली फिल्म में बिजी हैं, इसी कारण से अक्षय और अरशद शो होस्ट करने वाले हैं. अरशद वारसी करीब 19 सालों के बाद इस शो को होस्ट करेंगे.

Photo: Instagram @beingsalmankhan

मालूम हो कि बिग बॉस का सबसे पहला सीजन अरशद ने ही होस्ट किया था. अब इतने सालों के बाद शो का होस्ट बनने पर एक्टर ने रिएक्ट किया है. वो बिग बॉस में वापस आने के लिए बेहद खुश हैं.

Photo: Instagram @arshad_warsi

अरशद का कहना है, '2006 में मैंने बिग बॉस होस्ट किया था और अब करीब 19 सालों बाद मैं शो को दोबारा अक्षय के साथ होस्ट करने वाला हूं, ये बहुत आइकॉनिक और नॉस्टैल्जिक बात है.'

Photo: Screengrab

'मेरे लिए बिग बॉस का मजा यही है कि हमें अपनी ओर से ज्यादा मसाला डालने की जरूरत नहीं पड़ती, घरवाले वो चीज अपने आप कर लेते हैं. एक मिनट में वो बेस्ट फ्रेंड बन जाते हैं, दूसरे ही पल डिवोर्स देने को तैयार हो जाते हैं.'

Photo: Instagram @arshad_warsi

अरशद ने आगे कहा, 'मुझे यही चौंकाने वाली चीजें पसंद आती हैं. मुझे वो सब हंगामा देखने में मजा आता है. लेकिन इस बार 19 सालों के बाद घर के अंदर अक्षय के साथ होस्ट बनकर जाने वाला हूं, मुझे लगता है और भी ज्यादा मजा आएगा.'

Photo: Instagram @arshad_warsi

'अक्षय का अपना तरीका है. वो बहुत सीधी बात करते हैं. मैं लोगों की टांग खींचता रहता हूं. जब हम दोनों साथ आएंगे, तो घरवालों के लिए मुश्किल डबल होगी, क्योंकि हम दोनों के साथ चीजें कभी सीरियस नहीं रहती हैं.'

Photo: Instagram @arshad_warsi