बिग बॉस में अमाल को बनाया जा रहा विलेन? भाई अरमान ने मेकर्स को घेरा, फिर डिलीट किया पोस्ट

05 Oct 2025

Photo: Instagram @amaal.mallik

बिग बॉस के घर में म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक अपने गेम से सभी का दिल जीतते आ रहे हैं. वो घर में अपना स्टैंड लेते हैं, लेकिन बीच-बीच में भटक भी जाते हैं. 

अमाल मलिक बने विलेन?

Photo: Instagram @amaal.mallik

अमाल कई बार घरवालों से लड़ाई के वक्त गलत भाषा का इस्तेमाल करते हैं जिसे लेकर उन्हें होस्ट सलमान से भी डांट खानी पड़ती है. वो अपनी गलती मान भी लेते हैं. लेकिन तब भी घर में उनके विवाद थमने का नाम नहीं लेते.

Photo: Instagram @amaal.mallik

कुछ दिनों पहले जब वो अभिषेक बजाज और कुनिका सदानंद से भिड़े थे, तब अमाल को काफी नफरत मिली थी. उन्हें शो के प्रोमो में विलेन की तरह दिखाया गया, जिससे अब उनके भाई सिंगर अरमान मलिक परेशान हैं.

Video: Instagram @jiohotstarreality

अरमान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से बिग बॉस के मेकर्स को अपने भाई की छवि बिगाड़ने और नेगेटिविटी फैलाने पर लताड़ लगाई. हालांकि उन्होंने अपना पोस्ट कुछ समय बाद हटा दिया, जो अब वायरल है.

Photo: Instagram @amaal.mallik

अरमान ने अपने भाई के सपोर्ट में लिखा था, 'जिस तरह से प्रोमो एडिट करके अमाल को गलत दिखाया जाता है और फिर दूसरों के उकसाने और बदतमीजी करने के तरीके को छिपाया जाता है, वो वाकई पागलपन है.'

Photo: Twitter Screengrab

'ये शो और इसका जहरीलापन थका देने वाला है. मुझे ये कभी पसंद नहीं आया और कभी नहीं आएगा. बस दुआ करता हूं कि मेरा भाई इन सब के बीच स्वस्थ और समझदार रहे.'

Photo: Instagram @amaal.mallik

अमाल को लेकर सोशल मीडिया भी दो हिस्सों में बंटा हुआ है. जहां कई लोग उनके गेम से खुश हैं, तो कुछ उन्हें मिल रहे सपोर्ट से नाराज हैं. वीकेंड का वार में जिस तरह सलमान, अमाल का साथ देते हैं, उससे ऑडियंस खफा है.

Photo: Screengrab

शनिवार वाले एपिसोड में भी अमाल और अभिषेक की लड़ाई पर सलमान ने कंपोजर का साथ दिया था. सुपरस्टार का सपोर्ट पाकर अमाल के भी आंसू छलक उठे थे.

Photo: Screengrab