3 Feb, 2023
पति की दूसरी शादी कर पछताई एक्ट्रेस, सौतन पर चिल्लाईं, कहा- कमरे से बाहर निकल
पायल-कृतिका में हुआ झगड़ा
यूट्यूबर अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं, पायल और कृतिका. दोनों सौतनों के बीच दोस्तों जैसा प्यार है. लेकिन...
Pic Credit: urf7i/instagram
पायल और कृतिका के बीच आए दिन झगड़े भी होते रहते हैं. अब इन झगड़ों को आप स्क्रिप्टिड भी कह सकते हैं. क्योंकि अंत में हैप्पी एंडिग होती है.
हाल ही में दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई. बात इतनी बढ़ गई कि पायल ने साफ कहा, वे अरमान संग कृतिका की शादी कराकर पछता रही हैं.
मुद्दा शुरू हुआ था पायल के बेटे चीकू के मोबाइल पर कार्टून देखने से. पायल बेटे को फोन चलाने से रोकती हैं.
पर कृतिका का कहना है थोड़ी देर के लिए चीकू फोन देख भी लेगा तो इसमें हर्ज क्या है? फिर क्या था, दोनों के बीच बहस होने लगती है.
कृतिका जहां आराम से बात करती हुई नजर आईं, वहीं पायल का पारा हाई दिखा. वे कृतिका पर चिल्लाई भी.
पायल ने गुस्से में कहा कि कृतिका को उनके बेटे का ध्यान रखने की जरूरत नहीं है. वे उनके बेटे को बिगाड़े नहीं.
पायल ने लड़ाई के बीच कृतिका पर चिल्लाते हुए कहा कि वो कमरे से बाहर निकल जाएं. उन्हें अपने बेटे को सुलाना है.
फैंस को पायल और कृतिका की इस लड़ाई को ज्यादा सीरियसली लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आखिर में उनका पैचअप हो ही जाता है.
ये भी देखें
21 की उम्र में खुद की कमाई से बनाया घर, लग्जरी देख चौंके यूजर्स, बोले- महल से कम नहीं...
हरियाणा के छोरे की दुल्हन बनेंगी क्रिकेटर शेफाली, TV पर मिला प्रपोजल, रिश्ता पक्का?
कॉन्सर्ट में सुनिधि ने झटकाए बाल-दिखाए लटके झटके, डांस मूव्स देख चकराए यूजर्स, Video
धुरंधर 2 में नहीं दिखेंगी गोरी मेम, शो 'भाभीजी...' में करेंगी कमबैक? बोलीं- मेरे पति...