25 AUG 2025
Photo: Instagram @armaan__malik9
यूट्यूबर अरमान मलिक के घर 5वीं बार किलकारी गूंजने वाली है. उनकी पहली पत्नी पायल तीसरी बार मां बनने वाली है.
Photo: Instagram @armaan__malik9
पायल के पहले से तीन बच्चे हैं. उनका पहला बेटा चीकू है. उसके बाद वो IVF से जुड़वां बच्चों की मां बनी थीं.
Photo: Instagram @armaan__malik9
एकसाथ दो बच्चों की मां बनने के कुछ समय बाद पायल ने फिर से कंसीव किया है. अरमान ने इस प्रेग्नेंसी को मैजिकल बताया है.
Photo: Instagram @armaan__malik9
क्योंकि उन्होंने ये प्रेग्नेंसी प्लान नहीं की थी. पायल ने नेचुरली कंसीव किया है. उनकी प्रेग्नेंसी ने घर में सबको हैरान किया है.
Photo: Instagram @armaan__malik9
अब फैंस संग बातचीत के दौरान पायल ने बड़ा खुलासा किया है. अपने लेटेस्ट व्लॉग में एक्ट्रेस ने बताया कि बहुत जल्द कृतिका भी गुडन्यूज देगी.
Photo: Instagram @armaan__malik9
पायल ने अपने व्लॉग में बताया कि वो कम से कम दर्जन बच्चे करेंगे. वो कहती हैं- गोलू (कृतिका) एक बच्चा करे या दो करे या 4-6 करे, ये उसकी मर्जी होगी.
Photo: Instagram @armaan__malik9
बहुत जल्द गोलू भी गुडन्यूज देगी. क्योंकि हमने सोचा है कम से दर्जन बच्चे तो होने चाहिए. 5 तो हो ही गए हैं, 1 और बच्चा सोचा है हमने.
Photo: Instagram @armaan__malik9
वहीं अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका के अभी 1 ही बच्चा है. अक्सर वो अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर प्रैंक करती हैं. देखना होगा वो सच में कब गुडन्यूज देंगी.
Photo: Instagram @armaan__malik9