5वीं बार पापा बनेगा करोड़पति यूट्यूबर, प्रेंग्नेट पत्नी को कराया वर्कआउट, थामा बेबी बंप

9 DEC 2025

Photo: Instagram @armaan__malik9

यूट्यूबर अरमान मलिक के घर जल्द किलकारी गूंजने वाली है. उनकी पहली पत्नी पायल तीसरी बार मां बनेंगी.

5वीं बार पापा बनेंगे अरमान

Photo: Instagram @armaan__malik9

पायल के पहले से 3 बच्चे हैं. वहीं अरमान के दूसरी पत्नी कृतिका से 1 बेटा है. मलिक परिवार में अब पांचवां मेहमान आने वाला है.

Photo: Instagram @payal_malik_53

यूट्यूबर ने इंस्टा पर पायल के वर्कआउट का वीडियो पोस्ट किया है. जिम करने में वो पत्नी की मदद भी करते हुए दिखे.

Photo: Instagram @armaan__malik9

वीडियो में पायल स्क्वॉट्स एक्सरसाइज कर रही हैं. अरमान ने पत्नी के बेबी बंप को हाथों से पकड़ा हुआ है.

Photo: Screengrab

प्रेग्नेंसी में पायल एकदम फिट नजर आ रही हैं. वीडियो में उनका बेबी बंप फ्लॉन्ट हो रहा है. वो पति को भी वर्कआउट करने में मदद कर रही हैं.

Photo: Screengrab

पायल ने अपनी थर्ड प्रेग्नेंसी में फिटनेस का ध्यान रखा है. इससे पहले की प्रेग्नेंसी में उनका वजन काफी बढ़ गया था.

Photo: Screengrab

लेकिन पायल इस बार प्रेग्नेंसी में योगा, जिम कर खुद को फिट रख रही हैं. ताकि एक्स्ट्रा वजन ना बढ़े. वो बैलेंस डाइट ले रही हैं.  

Photo: Screengrab

पायल का ये वीडियो देख लोग उन्हें सुपरवुमन का टैग दे रहे हैं. किसी ने लिखा- नजर ना लगे इनकी जोड़ी को.

Photo: Instagram @armaan__malik9