तलाक के बाद 2 बच्चों का पिता बना एक्टर, गर्लफ्रेंड संग बिना शादी जी रहा हैप्पी लाइफ

8 Oct 2025

PHOTO: Instagram @rampal72

अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स की लवस्टोरी किसी से छिपी नहीं हैं. अर्जुन-ग्रैबिएला कई सालों से रिलेशनशिप में हैं.

गर्लफ्रेंड संग विदेश में अर्जुन 

PHOTO: Instagram @rampal72

अर्जुन-ग्रैबिएला के रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात ये है कि ये दोनों बिना शादी किए दो बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं. 

PHOTO: Instagram @rampal72

इन दिनों अर्जुन और ग्रैबिएला पेरिस की सैर पर हैं. एक्टर ने तस्वीरें शेयर कर पेरिस का खूबसूरत नजारा दिखाया है.

PHOTO: Instagram @rampal72

तस्वीरों में कपल बेहद खुश नजर आ रहा है. अर्जुन और ग्रैबिएला पेरिस की खूबसूरती का लुत्फ उठाते दिखे.

PHOTO: Instagram @rampal72

बात करें, अर्जुन की पर्सनल लाइफ की तो 1998 में वो मेहर जेसिया संग शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के बाद अर्जुन दो बेटियों माहिका और मायरा के पिता बने. 

Video: Instagram @rampal72

2018 में अर्जुन और मेहर ने अलग होने का फैसला किया. तलाक के बाद अर्जुन मॉडल ग्रैबिएला संग रिश्ते में आए और बिना शादी पिता बनने का फैसला लिया. 

PHOTO: Instagram @rampal72

PHOTO: Instagram @rampal72

अर्जुन और ग्रैबिएला अपने दो बच्चों के साथ हैप्पी लाइफ जी रहे हैं और फैन्स उन्हें बेशुमार दे रहे हैं. 

PHOTO: Instagram @rampal72