21 साल बाद टूटी एक्टर की शादी, दोनों बेटियों ने झेली मुश्किलें, बोला- उन्होंने हमें...

14 June 2025

Credit: Arjun Rampal

अर्जुन रामपाल वेब सीरीज 'राणा नायडू 2' में नजर आ रहे हैं. इनके लुक और एक्टिंग दोनों की ही चर्चा फैन्स के बीच काफी हो रही है. 

अर्जुन का छलका दर्द

अर्जुन की पर्सनल लाइफ पर बात करें तो ये 4 बच्चों के पिता हैं. पहली पत्नी महर जेसिया से 21 साल की शादी के बाद इन्होंने तलाक ले लिया था.

इसके बाद मॉडल गैब्रिएला संग ये लिवइन में रहे. साल 2019 में पहला बेटा हुआ आरिक, उसके बाद साल 2023 में दूसरा बेटा हुआ आरिव. 

अर्जुन बिना शादी के गैब्रिएला के साथ काफी खुश हैं. पहली पत्नी से जो दो बेटियां हैं उनकी भी बॉन्डिंग गैब्रिएला के साथ काफी अच्छी है.

लेकिन जब अर्जुन और महर ने तलाक लिया था तब दोनों बेटियों ने काफी मुश्किलें झेली थीं. क्योंकि उनके पेरेंट्स अलग हो रहे थे तो उनके लिए वो वक्त मुश्किल रहा.

हाल ही में एक यूट्यूब पॉडकास्ट में अर्जुन ने कहा- दोनों बेटियों ने काफी कुछ झेला, क्योंकि उनके पेरेंट्स अलग हो रहे थे. उस स्थिति में दोनों ही मैच्यूरिटी के साथ ग्रो कर सकीं.

मेरी जिंदगी को भी दोनों ने मिलकर खूबसूरत बनाया. दोनों ही गैब्रिएला के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. वो बेस्टफ्रेंड्स हैं. माहिका पहली बेटी हैं, उनके प्रति मेरा नरम अंदाज थोड़ा ज्यादा है. 

मायरा के साथ मेरी बॉन्डिंग अच्छी है. वो थोड़ा अकेला रहना पसंद करती है, लेकिन जब भी उसको कुछ चाहिए होता है तो वो दौड़कर मेरे पास कभी भी आ सकती है.