800 करोड़ पार धुरंधर, क्यों DJ बने अर्जुन रामपाल? 'Fa9la' की धुन पर नचाया

22 DEC 2025

Photo: Screengrab

धुरंधर फिल्म ने 17 दिनों में 870 करोड़ तक की कमाई करके नया रिकॉर्ड बना लिया है. फिल्म के सीन-गाने-कास्ट सभी हिट हो रहे हैं. 

अर्जुन ने पब्लिक को नचाया!

Photo: Instagram @rampal72

बावजूद इसके फिल्म में ISI के खूंखार मेजर इकबाल का किरदार निभाकर फेम पाने वाले अर्जुन रामपाल गुरुग्राम में डीजे का काम करते दिख रहे हैं. 

Photo: Instagram @rampal72

हालांकि अर्जुन एक स्पेशल अपीयरेंस के लिए डीजे बने नजर आए, लेकिन उन्हें फ्लोर पर देखकर फैंस क्रेजी हो गए. 

Photo: Screengrab

अर्जुन भी इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने अक्षय खन्ना की एंट्री सीन का गाना Fa9la भी अपने अंदाज में प्ले किया, जिसके पब्लिक उनकी दीवानी हो गई. 

Photo: Instagram @pankhuri_kulshrestha

पार्टी में मौजूद जनता अर्जुन का वीडियो खूब शेयर कर रही है. सभी अर्जुन की 'धुरंधर' धुनों पर झूमते, मस्ती से चीखते और ताली बजाते नजर आ रहे हैं. 

Photo: Screengrab

जहां एक ओर पब्लिक ने अर्जुन की जमकर तारीफ की तो वहीं कुछ ने उन्हें सलाह दे डाली की बॉबी देओल जैसे मत बन जाना. 

Photo: Instagram @rampal72

करियर में बुरे दौर से गुजरे बॉबी देओल ने भी डीजे बनने की कोशिश की थी लेकिन वो बुरी तरह फेल हो गए थे. बॉबी को खूब ट्रोल किया गया था. 

Photo: Instagram @Bobbydeol

अर्जुन रामपाल बतौर डीजे पहले भी काम कर चुके हैं. एक फैन ने भी इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि- अर्जुन ट्रेन्ड हैं. मैं उस पार्टी में था, उन्होंने सबको खूब नचाया.

Photo: Instagram @rampal72