21 साल की शादी टूटी, 15 साल छोटी मॉडल से हुआ अर्जुन को प्यार, बिना शादी बने थे पिता

16 DEC 2025

Photo: Instagram @rampal72

अर्जुन रामपाल इन दिनों एक बार फिर अपने रिलेशिनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियाडिस संग सगाई कर ली है. 

चर्चा में हैं अर्जुन रामपाल

Photo: Instagram @rampal72

अर्जुन रामपाल पिछले 6 सालों से गर्लफ्रेंड गैब्रिएला संग लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. बिना शादी के ही दोनों दो बच्चों के पेरेंट बन चुके हैं. कपल के दो बेटे हैं. 

Photo: Instagram @rampal72

मगर अब 6 साल के लिवइन रिलेशन और दो बच्चों के जन्म के बाद अर्जुन ने गैब्रिएला डेमेट्रियाडिस संग सगाई करके हर किसी को खुश कर दिया है. फैंस को अब उनकी शादी का इंतजार है. 

Photo: Instagram @rampal72

मगर क्या आप जानते हैं कि अर्जुन और गैब्रिएला के बीच उम्र का बड़ा अंतर है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन रामपाल अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से 15 साल बड़े हैं. 

Photo: Instagram @rampal72

अर्जुन रामपाल का जन्म 26 नवंबर को साल 1972 में हुआ था. वो 53 साल के हैं.

Photo: Instagram @rampal72

वहीं, अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियाडिस का जन्म 8 अप्रैल 1987 को हुआ था. वो 38 साल की हैं. गैब्रिएला बॉयफ्रेंड अर्जुन से 15 साल छोटी हैं. 

Photo: Instagram @rampal72

मगर दोनों के रिश्ते में उम्र कभी दीवार नहीं बनी. दोनों एक दूसरे संग बेहद मोहब्बत करते हैं. बिन शादी वो 2 बच्चों के पेरेंट बन चुके हैं. 

Video: Instagram @rampal72

अर्जुन की पहली शादी मेहर जेसिया से साल 1998 में हुई थी. दोनों की दो बेटियां हैं. मगर शादी के 21 साल बाद उनका तलाक हो गया था. 

Photo: Instagram @rampal72