23 Oct 2025
Photo: Instagram @malaikaaroraofficial
बॉलीवुड की डीवा मलाइका अरोड़ा अपने फैंस को अक्सर अपने बोल्ड अंदाज से दीवाना बनाती आई हैं. इतने सालों में उन्होंने कई हिट गाने इंडस्ट्री को दिए हैं.
Photo: Instagram @malaikaaroraoffcial
आज मलाइका के लिए खास दिन है क्योंकि वो अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर उन्हें उनके करीबी दोस्तों की तरफ से विशेज मिल रही हैं. लेकिन इनमें से एक विश सबसे खास है.
Photo: Instagram @malaikaaroraoffcial
एक्टर अर्जुन कपूर ने अपनी एक्स मलाइका अरोड़ा को जन्मदिन के दिन बधाई दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल स्टोरी पोस्ट करके एक्ट्रेस को विश किया है.
Photo: Instagram @arjunkapoor
अर्जुन ने मलाइका के लिए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मलाइका. उड़ती रहो, मुस्कुराती रहो और हमेशा आगे बढ़ती रहो.' एक्स बॉयफ्रेंड की विश का एक्ट्रेस ने भी जवाब दिया. उन्होंने थैंक्यू बोलते हुए एक हार्ट इमोजी शेयर किया.
Photo: Instagram @arjunkapoor
एक वक्त था जब अर्जुन और मलाइका के रिलेशनशिप की चर्चा इंडस्ट्री में खूब हुआ करती थीं. एक्ट्रेस ने अपने पहले पति अरबाज खान से तलाक के बाद, अर्जुन को डेट करना शुरू किया था.
Photo: Instagram @arjunkapoor
अर्जुन-मलाइका कई मौकों पर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक होते नजर आए हैं. करीब 6 साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया. लेकिन 2024 में वो अलग हो गए.
Photo: Instagram @arjunkapoor
हालांकि ब्रेकअप के बावजूद, उनका रिश्ता खत्म नहीं हुआ. दोनों कई इवेंट्स में साथ स्पॉट हो चुके हैं. अब मलाइका को उनके जन्मदिन पर अर्जुन ने विश भी किया है, जिससे उनकी दोस्ती साफ झलक रही है.
Photo: Instagram @malaikaaroraoffcial