11 साल बड़ी मलाइका पर लुटाया अर्जुन ने प्यार, ब्रेकअप की खबरों पर लगाया विराम, Video

26 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के ब्रेकअप की खबरें मार्केट में काफी गर्म चल रही हैं. 

अर्जुन-मलाइका का हुआ ब्रेकअप?

रिपोर्ट्स में ये तक कहा जा रहा है कि मलाइका ने अर्जुन परिवार के कई लोगों, खासकर एक्टर की बहनों को अनफॉलो कर दिया है. 

इसी के साथ मलाइका ने कुछ पोस्ट भी ऐसे अजीबो-गरीब शेयर किए हैं, जिनसे मालूम होता है कि दोनों अलग हो गए हैं. 

पर अब अर्जुन ने मलाइका की एक पोस्ट पर कॉमेंट कर बात को साफ कर दिया है. दोनों साथ हैं. 

दरअसल, मलाइका ने हाल ही में अपने डॉग कैसपर संग एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं. 

अर्जुन ने उनके इस वीडियो पर कॉमेंट करते हुए लिखा- तुम्हारे जीवन का असली स्टार तो यही है. हैंडसम बॉय- कैसपर.

इसी के साथ अर्जुन ने रेड हार्ट इमोजी और फायर इमोजी भी बनाई है. आंखों में प्यार वाली इमोजी भी पोस्ट की है. 

फैन्स को कहीं न कहीं रिलीफ मिल गया है कि दोनों अलग नहीं हुए हैं. साथ में हैं. 

हालांकि, न तो ब्रेकअप का और न ही तरह-तरह की बन रही बातों पर मलाइका ने कुछ रिएक्ट किया है. न ही अर्जुन की ओर से कोई बयान आया है. 

Read Next