मलाइका संग ब्रेकअप के बाद टूटे अर्जुन, झेला डिप्रेशन-लेनी पड़ी थेरेपी, हुई ये बीमारी

7 NOV

Credit: Instagra,m

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अब साथ नहीं हैं. एक्टर ने ब्रेकअप की न्यूज को बीते दिनों कंफर्म किया था.

ब्रेकअप पर बोले अर्जुन

अब द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए इंटरव्यू में अर्जुन ने ब्रेकअप, डिप्रेशन, फेलियर्स, ऑटोइम्यून डिसऑर्डर पर बात की.

एक्टर से पूछा गया सिंघम अगेन में अपने रोल पर उन्होंने कैसे फोकस किया, जबकि वो ब्रेकअप और माइल्ड डिप्रेशन दोनों से जूझ रहे थे?

एक्टर ने बताया कि डिप्रेशन को फेज करने के लिए उन्होंने थेरेपी का सहारा लिया. मालूम पड़ा वो ऑटोइम्यून डिसऑर्डर, हाशिमोटो से जूझ रहे हैं.

हाशिमोटो बीमारी थायरॉयड का एक्सटेंशन है. ये थायरॉयड ग्रंथि को इफेक्ट करती है. इसकी वजह से थकान, वजन बढ़ना जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं.

अर्जुन ने अकेलेपन को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि मां को खोने के बाद उन्होंने और बहन अंशुला ने अकेलापन फील किया था.

20 साल की उम्र के आसपास खाली घर में लौटना उन्हें अकेलापन फील करवाता था. शुरुआती करियर में वो हिट हो रहे थे लेकिन घर पर अकेलापन था. लेकिन वो इससे बाहर निकले.

अर्जुन ने कहा- मुझे बस अपना ख्याल रखना था. दूसरी चीजों की वजह से मैं खुश नहीं था. ऐसा नहीं था मैं अकेला हूं, मेरी जिंदगी और रिलेशनशिप में काफी कुछ होना इसका कारण था.

अगर कोई अकेलेपन को लेकर सही फील नहीं करता तो उसके बारे में बात करनी जरूरी है. हालांकि, किसी और के साथ रिश्ते पर इसका प्रभाव डालना गलत है.

वो कहते हैं- चाहे आप किसी रिश्ते में हों या नहीं, इसके बारे में बात करना मुश्किल है क्योंकि चीजें जैसी हैं उनकी रिस्पेक्ट करनी जरूरी है. इसकी डिटेल देना सही नहीं.

लेकिन मैं कभी भी दो चीजों को एक साथ नहीं रखूंगा. मेरे जीवन के शुरुआती हिस्से में जो मुद्दे थे, वे आज मैं जहां हूं, उससे रिलेटेड नहीं हैं.

Read Next