5 OCT 2025
Photo: Instagram @arjunkapoor
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की खुशी का ठिकाना नहीं है. आखिर अर्जुन की बहन अंशुला कपूर जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं.
Photo: Instagram @arjunkapoor
अंशुला अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग शादी कर रही हैं. 2 अक्टूबर को अंशुला और रोहन की सगाई हुई है.
Photo: Instagram @arjunkapoor
अर्जुन कपूर ने बहन अंशुला की सगाई की कई तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं. तस्वीरों में पूरा कपूर खानदान एक साथ जश्न में डूबा नजर आया.
Photo: Instagram @arjunkapoor
अर्जुन ने बहन अंशुला और होने वाले जीजा संग कई पोज दिए. जीजा को अर्जुन ने टीका भी लगाया. दोनों का बॉन्ड फैंस का दिल जीत रहा है.
Photo: Instagram @arjunkapoor
बहन की सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए अर्जुन ने दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है. शादी के बाद बहन से दूर होने के ख्याल से ही अर्जुन इमोशनल होते दिखे.
Photo: Instagram @arjunkapoor
अर्जुन ने कैप्शन में लिखा है- मुझे लगता है कि वो टाइम आ गया है जब मैंने ये मानना शुरू कर दिया है कि तुम मुझे छोड़कर अपने नए रास्ते पर चली जाओगी.
Photo: Instagram @arjunkapoor
'मेरा दिल तो बहुत दुखेगा, पर मुझे पता है तुम्हारा साथी तुम्हें खुश रखेगा. भले ही मेरे जितना नहीं, मगर फिर भी वो तुम्हारी खुशी का अच्छे से ख्याल रखेगा.'
Photo: Instagram @arjunkapoor
'मां को और ज्यादा याद करने लगा हूं. पर मेरा दिल जानता है वो ऊपर से तुम्हें देख रही हैं और अपनी दिव्य कृपा से तुम्हें गाइड कर रही हैं. उनपर विश्वास रखो और खुश रहो.'
Photo: Instagram @arjunkapoor
अर्जुन ने आगे लिखा- मेरी साथी बनकर शरारतें करने से लेकर, अब अपने जीवन-साथी को चुनने तक... मेरी अंश काफी बड़ी हो गई है. इस नए सफर की शुरुआत पर, तुम दोनों को मेरा ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं.
Photo: Instagram @arjunkapoor
बहन के लिए अर्जुन की इमोशनल पोस्ट ने फैंस को भी इमोशनल कर दिया है.
Photo: Instagram @arjunkapoor