'13 दिन से...', एक्टर से दूर होकर तड़पी पत्नी, याद कर हुई इमोशनल, बोली- आपकी बांहों में...

16 SEP 2025

Photos: Instagram @nehaswamibijlani

मशहूर टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी इन दिनों रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में दिखाई दे रहे हैं.

पति की यादों में खोई एक्ट्रेस

Photos: Instagram @nehaswamibijlani

अर्जुन की पत्नी नेहा स्वामी उन्हें काफी मिस कर रही हैं. नेहा हर रोज अर्जुन के लिए लविंग पोस्ट शेयर करके उनपर प्यार लुटाती हैं. 

Photos: Instagram @nehaswamibijlani

नेहा पति अर्जुन की यादों में डूबी हुई हैं. उन्होंने पति के लिए अब एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है.  

Photos: Instagram @nehaswamibijlani

नेहा ने पति को याद करते हुए लिखा- आपकी आवाज सुने हुए मुझे 13 दिन हो गए हैं. 13 दिन से आपसे बात नहीं हुई है. 13 दिन बिना आपको अपने पास महसूस किए हो गए. 

Photos: Instagram @nehaswamibijlani

'मैं आपको कितना याद कर रही हूं, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती. मैं आपको थामना चाहती हूं. आपकी आंखों में देखना चाहती हूं. आपकी बांहों में खोना चाहती हूं.' 

Video: Instagram @nehaswamibijlani

'हालांकि, मैं आपको शो में देख रही हूं, लेकिन वो फीलिंग वैसी नहीं है. आपके बिना घर खाली लगता है.'

Photos: Instagram @nehaswamibijlani

'मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूं. आप शो में बहुत अच्छा कर रहे हो. मुझे आप पर गर्व है. आपकी ताकत, आपका दिल सब बेहद खूबसूरत है.' 

Photos: Instagram @nehaswamibijlani

'बेबी, ऐसे ही चमकते रहो. मैं आपको प्यार कर रही हूं, याद कर रही हूं, आपका इंतजार कर रही हूं.'

Photos: Instagram @nehaswamibijlani

पति अर्जुन संग नेहा ने कई रोमांटिक फोटो भी शेयर किए हैं. पति के लिए नेहा की इमोशनल और लविंग पोस्ट फैंस का दिल जीत रही है. नेहा की पोस्ट पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. 

Photos: Instagram @nehaswamibijlani