21 SEP 2025
Photo: Instagram @nehaswamibijlani
टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी इन दिनों रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में दिखाई दे रहे हैं. शो में उन्हें पसंद किया जा रहा है.
Photo: Instagram @nehaswamibijlani
अर्जुन से दूर होकर उनकी पत्नी नेहा स्वामी उन्हें काफी मिस कर रही हैं. जब से अर्जुन शो में गए हैं, नेहा हर दिन पति की याद में पोस्ट शेयर कर रही हैं.
Photo: Instagram @nehaswamibijlani
नेहा ने अब अर्जुन संग अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. थ्रोबैक फोटोज दोनों के वेकेशन की हैं.
Photo: Instagram @nehaswamibijlani
तस्वीरों में अर्जुन और नेहा लिपलॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों एक दूजे की बांहों में डूबे हुए नजर आए.
Photo: Instagram @nehaswamibijlani
अर्जुन संग रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए नेहा ने पति के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है.
Photo: Instagram @nehaswamibijlani
नेहा ने लिखा- भले ही आपके साथ कोई खड़ा हो या नहीं...मैं हमेशा आपके साथ रहूंगी. मैं ये वादा करती हूं और इसे आखिरी सांस तक निभाऊंगी.
Photo: Instagram @nehaswamibijlani
'इससे फर्क नहीं पड़ता की जिंदगी में कैसा वक्त आता है, मैं हमेशा आपके साथ खड़ी रहूंगी. ये हाथ हमेशा तुम्हारे हाथ में ही रहेगा. मैं आपसे प्यार करती हूं. आपको बहुत याद करती हूं.'
Photo: Instagram @nehaswamibijlani
अर्जुन के लिए नेहा की रोमांटिक और इमोशनल पोस्ट फैंस का दिल जीत रही है. फैंस नेहा को बेस्ट पार्टनर बता रहे हैं.
Photo: Instagram @nehaswamibijlani