25 NOV 2025
PHOTO: Screengrab
टेलीविजन एक्टर अर्जुन बिजलानी कंट्रोवर्सी से काफी दूर रहते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कई खबरें आ रही हैं.
PHOTO: Instagram @arjunbijlani
पहले कहा जा रहा था कि शादी के 12 साल बाद वो पत्नी से तलाक ले रहे हैं. अब उनके दूसरी बार पिता बनने की खबरें सामने आ रही हैं.
PHOTO: Instagram @arjunbijlani
अर्जुन ने वाइफ की दूसरी प्रेग्नेंसी का सच बताया है. फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैंने अपने बारे में अभी ये अफवाह सुनी कि नेहा दूसरी बार प्रेग्नेंट है.
PHOTO: Instagram @arjunbijlani
आगे वो कहते हैं कि अभी भारती का बेबी शॉवर हुआ था. इसमें मेरी टीम ने कुछ फोटोज पोस्ट की थीं, जिसमें लोग मुझे बधाई दे रहे थे.
PHOTO: Instagram @arjunbijlani
मैंने कहा कि भाई मेरा बेबी शॉवर नहीं है, भारती का है. आगे की फोटोज देखो पता चल जाएगा.
PHOTO: Instagram @arjunbijlani
इतना कहकर उन्होंने क्लियर कर दिया कि वो दूसरी बार पापा नहीं बनने वाले हैं. अर्जुन बिजलानी ने 2013 में नेहा स्वामी से शादी की थी.
PHOTO: Screengrab
शादी के दो साल बाद वो बेटे के पिता बने. अर्जुन का कहना है कि जब उन्हें फैन्स की अटेंशन मिलती है, तो अच्छा लगता है.
PHOTO: Screengrab