10 OCT 2025
Photo: Instagram @nehaswamibijlani
टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी इन दिनों शो राइज एंड फॉल में नजर आ रहे हैं. करवाचौथ पर नेहा स्वामी को पति को याद सता रही है.
Photo: Instagram @nehaswamibijlani
ऐसा दूसरी बार होगा जब अर्जुन करवाचौथ के मौके पर गायब हैं. पहली दफा जब एक्टर पत्नी से दूर थे, नेहा ने वीडियो कॉल किया था.
Photo: Instagram @nehaswamibijlani
लेकिन इस बार वो अर्जुन को वीडियो कॉल पर भी नहीं देख सकतीं. फिर भी नेहा करवाचौथ का व्रत रखकर उनकी लंबी उम्र की कामना करेंगी.
Photo: Instagram @nehaswamibijlani
नेहा ने एक इंटरव्यू में कहा- हम बात नहीं कर सकते. एक दूसरे को देख नहीं सके. कोई वीडियो कॉल नहीं.
Photo: Instagram @nehaswamibijlani
एक मैसेज या वायस नोट भी नहीं भेज सकते. ये शांति काफी हैवी फील होती है. लेकिन मैं उसी प्यार और विश्वास के साथ पति के लिए फास्ट रखूंगी.
Photo: Instagram @nehaswamibijlani
नेहा ऐसी उम्मीद करना चाहती हैं कि पति का वीडियो कॉल उन्हें आए, वीडियो कॉल आना नेहा के लिए एक सपने की तरह है.
Photo: Instagram @nehaswamibijlani
वो कहती हैं- मुझे पता है ऐसा नहीं होगा. तब भी मैं उम्मीद करूंगी. काश वो मुझे कुछ सेकेंड्स के लिए सही लेकिन सरप्राइज कर पाते.
Photo: Instagram @nehaswamibijlani
नेहा सोशल मीडिया पर पति के गेम को सपोर्ट कर रही हैं. अर्जुन की याद में वो अक्सर इमोशनल पोस्ट डालती हैं. 2013 में उनकी शादी हुई थी.
Photo: Instagram @nehaswamibijlani