5 SEPT 2025
Photo: Instagram @arjunbijlani
अर्जुन बिजलानी टीवी का फेमस चेहरा हैं. एक्टर ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. लेकिन हमेशा भगवान का इशारा समझ आगे बढ़े हैं.
Photo: Instagram @arjunbijlani
एक्टर ने बताया कि बेटे अयान का उनकी जिंदगी में आना बेहद फिल्मी था. वो अपनी पत्नी नेहा के साथ बच्चे को गिराने गए थे, क्योंकि उनके पास काम नहीं था और वो लगभग कंगाल हो चुके थे.
Photo: Instagram @arjunbijlani
सिद्धार्थ कनन से अर्जुन बोले- डेढ़ साल तक काम नहीं था, जैसा मुझे चाहिए वैसे रोल नहीं मिल रहे थे, तो उस इंतजार में वक्त बीतता गया. घर-गाड़ी ले ली थी तो EMI जा ही रही थी.
Photo: Instagram @arjunbijlani
अर्जुन ने बताया कि जब अयान पैदा हुआ था उनके अकाउंट में 40 से 50 हजार रुपये ही बचे थे. पत्नी की प्रेग्नेंसी के वक्त वो उन्हें मना चुके थे कि हमें ये बेबी नहीं करना है.
Photo: Instagram @arjunbijlani
लेकिन फिर उनका मन बदला, जिसकी कहानी बेहद ही फिल्मी है. अर्जुन बोले- हम बच्चा करने वाले नहीं थे. हम अस्पताल अबॉर्शन के लिए गए थे.
Photo: Instagram @arjunbijlani
वहां अपनी टर्न के लिए बैठे थे. अचानक मुझे मैसेज आता है, लेकिन वहां नेटवर्क कम था तो मैं बाहर की तरफ चला गया. फिर जब ओपन किया तो देखा एक बच्चे के बर्थडे का इनविटेशन था.
Photo: Instagram @arjunbijlani
मैंने जैसे ही चेहरा उठाकर देखा तो सामने साईं बाबा की मूर्ति थी. मुझे एकदम से लगा कि ये मेरा साइन है. मैं भागा अंदर और नेहा को कहा कि हम बच्चा करेंगे.
Photo: Instagram @arjunbijlani
और उसे लेकर मैं बाहर आ गया. ऐसे हमारी जिंदगी में अयान आया और सच में इसके बाद हमारी जिंदगी बदल गई. मैंने सबको कह दिया था कि मेरा बेटा हुआ है मुझे काम करने की जरूरत है.
Photo: Instagram @arjunbijlani
अर्जुन ने बताया कि फिर मुझे पैरेलल लीड का शो मिला, फिर वहां से मुझे नागिन करने का मौका मिला, मौनी रॉय के साथ, जो कि उनके करियर के लिए गेमचेंजर साबित हुआ.
Photo: Instagram @arjunbijlani