लड़के से लकड़ी बनीं अनाया की मदद करेंगे अर्जुन? 10 लाख रुपये देने पर बोले- वादा निभाऊंगा...

18 Oct 2025

Photo: Instagram @arjunbijlani

टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी अशनीर ग्रोवर के शो 'राइज एंड फॉल' के विजेता बन चुके हैं. उन्हें आरुष भोला से ज्यादा वोट्स मिले. अर्जुन ने जीत के बाद 28 लाख रुपये भी अपने नाम किए.

अर्जुन बिजलानी का वादा

Photo: Instagram @arjunbijlani

अर्जुन शो जीतने के बाद सभी के फेवरेट बने. उन्हें हर किसी ने शुभकामनाएं दी. एक्टर ने शो के दौरान कई करीबी रिश्ते भी बनाए. उन्होंने अनाया बांगड़ से कुछ वादे किए जिसकी चर्चा अब हो रही है.

Photo: Instagram @arjunbijlani

दरअसल शो के दौरान लड़के से लड़की बनीं अनाया ने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी पर खुलकर बात की थी. उनकी बात सुनकर अर्जुन ने कहा कि अगर वो शो जीतेंगे, तो वो अनाया को 10 लाख रुपये देंगे.

Photo: Instagram @anayabangar

अब चूंकि अर्जुन शो जीत चुके हैं, तो इसी मुद्दे पर उन्होंने टेलीचक्कर से बातचीत में कहा, 'ये डोनेशन नहीं है. अनाया की बात सुनकर वो एक ऐसा मोमेंट था, जहां हम इमोशनल हो गए थे.'

Photo: Instagram @arjunbijlani

'मुझे लग रहा था कि वो बहुत परेशान है. तभी मैंने सोचा कि मैं उसकी मदद करूंगा. मैंने उससे कहा कि दुआ करना मैं शो जीत जाऊं. मैं जीतूंगा तो मदद जरूर करूंगा. हालांकि ये मदद भी नहीं है, मैं इसे मदद का नाम नहीं देना चाहता.'

Photo: Instagram @anayabangar

अनाया बांगड़ शो में कई बार अपनी मुश्किलों का जिक्र करती दिखाई दी थीं. उन्होंने बताया कि कैसे ट्रांसफॉर्मेशन के वक्त उन्हें फाइनेंशियली भी परेशानी का सामना करना पड़ा था.

Photo: Instagram @anayabangar

शो जीतने के बाद, अनाया ने अर्जुन के साथ वीडियो भी बनाया. उन्होंने एक्टर को मुबारकबाद दी, जिसमें अर्जुन ने कहा है कि वो अनाया से किया अपना वादा जरूर पूरा करेंगे.

Video: Instagram @anayabangar