07 Sep 2025
Photo: Instagram @arjunbijlani
एक्टर अर्जुन बिजलानी पिछले कुछ समय से खूब सुर्खियों में आ रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो दुखी होकर कह रहे थे कि वो अपने परिवार से अलग हो रहे हैं.
Photo: Instagram @arjunbijlani
वो लाइफ में पहली बार अपने परिवार से दूर होंगे. यूजर्स को लगने लगा कि अर्जुन अपनी पत्नी नेहा से अलग हो रहे हैं. लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ नहीं था. खुद अर्जुन ने तलाक की अफवाहों को खारिज किया था.
Photo: Instagram @arjunbijlani
अब तलाक की खबरों के बीच अर्जुन ने अपनी पत्नी नेहा संग शादी में आने वाली परेशानियों पर बात की. अर्जुन ने कहा कि वो और नेहा आमतौर पर लड़ाई करते रहते हैं जो ह्यूमन नेचर के मुताबिक आम बात है.
Photo: Instagram @arjunbijlani
टाइम्स नाऊ संग बातचीत में एक्टर ने कहा, 'हमारी शादी वैसे तो काफी मजबूत है. बाकी हम बहुत लड़ते रहते हैं. आप इंसान हो, लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं. 22 साल से साथ है, अब आदत हो गई है.'
Photo: Instagram @arjunbijlani
'एक तरीके से हम दोनों बचपन से ही साथ है. वैसे हम एक-दूसरे को काफी समझते हैं. अगर कभी मोड स्विंग के चलते परिस्थिति ऐसी हो भी जाती है, तो हम मामला सुलझा लेते हैं.'
Photo: Instagram @arjunbijlani
अर्जुन ने आगे बताया कि उनका बेटा अयान उनकी लड़ाई के मामले में काफी समझदार है. 'वो चालाक है और किसी की तरफदारी नहीं करता. वो हमसे पूछता है कि लगता है आप दोनों एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे हो.'
Photo: Instagram @arjunbijlani
'हमारी वहीं हंसी छूट जाती है, वो बहुत फनी है और हमें एंटरटेन करता रहता है. वो एक अहम भी कारण है जिसके लिए हम दोनों कई बार चीजों को भुला देते हैं.'
Photo: Instagram @arjunbijlani
बता दें कि अर्जुन बिजलानी अशनीर ग्रोवप के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आने वाले हैं. ये शो अमेजॉन प्राइम और एम एक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जा सकता है.
Photo: Instagram @arjunbijlani