42 की उम्र-एक बेटे का पिता, शादी के 12 साल बाद तलाक ले रहा एक्टर? तोड़ी चुप्पी

8 SEP 2025

 Photo: Instagram @arjunbijlani

टीवी के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी इन दिनों रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में दिखाई दे रहे हैं. मगर इसके साथ ही अर्जुन अपनी पत्नी संग तलाक की खबरों के लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं.

तलाक पर क्या बोले अर्जुन?

 Photo: Instagram @arjunbijlani

अब तलाक की वायरल रिपोर्ट्स पर खुद अर्जुन ने रिएक्ट किया है और पत्नी संग अपने रिश्ते का सच बताया है. 

 Photo: Instagram @arjunbijlani

फिल्मीज्ञान संग इंटरव्यू में अर्जुन को तलाक की अफवाहों के बीच हो रही उनकी ट्रोलिंग के बारे में बताया गया. इंटरव्यू के दौरान उन्हें एक यूजर का कमेंट बताया गया. यूजर ने लिखा था- अर्जुन को फुटेज चाहिए थी, इसलिए डिवोर्स रुमर्स खुद ही फैला दिए.

 Photo: Instagram @arjunbijlani

इसपर अर्जुन ने जवाब दिया- डिवोर्स रुमर्स तो मैंने बोला ही नहीं. ना मैं रोया, ना मैंने कहा कि मैं अपनी बीवी को छोड़ रहा हूं. ना मैंने ड्रामे किए. 

 Photo: Instagram @arjunbijlani

'ये बहुत क्लियर था कि वो मेरे शो के लिए था. मैंने एक चीज देखी है कि नेगिटिव न्यूज वैसे ही ज्यादा फैलती है.' 

 Photo: Instagram @arjunbijlani

'अगर आप कुछ अच्छा करते हैं या अच्छा लिखते हैं तो ये कम लोगों को अट्रैक्ट करता है. मगर जैसे ही किसी के बारे में कुछ मसालेदार खबर आती है तो हर किसी को इंटरेस्ट आ जाता है.' 

 Photo: Instagram @arjunbijlani

अर्जुन से ये भी पूछा गया कि तलाक की खबरों पर उनकी पत्नी ने कैसे रिएक्ट किया? इसपर अर्जुन बोले- लोगों ने ऐसा मान लिया कि मेरा तलाक हो रहा है. इस खबर की हेडलाइन बन गई.

 Photo: Instagram @arjunbijlani

'जो लोग सच में चिंतित थे उन्होंने मुझे कॉल करके इस बारे में पूछा भी था.' 

 Photo: Instagram @arjunbijlani

बता दें कि अर्जुन ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वो दुखी होकर कहते दिखे थे कि वो अपने परिवार से अलग हो रहे हैं. ये वीडियो उनके शो 'राइज एंड फॉल' के लिए था. मगर लोगों ने समझा कि वो तलाक ले रहे हैं. 

Video: Instagram @arjunbijlani

अर्जुन बिजलानी की बात करें तो उन्होंने 2013 में नेहा स्वामी से शादी की थी. दोनों के रिश्ते को 12 साल हो चुके हैं. इस शादी से उनका एक बेटा भी है. सालों बाद भी दोनों का रिश्ता अटूट है.  

 Photo: Instagram @arjunbijlani