26 Aug 2025
Photo: Instagram @nehaswamibijlani
कुछ दिनों पहले टीवी के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो काफी दुखी नजर आ रहे थे. कह रहे थे कि लाइफ में पहली बार वो ये कदम उठा रहे हैं और परिवार से दूर होने वाले हैं.
Photo: Instagram @nehaswamibijlani
अर्जुन की शादीशुदा लाइफ को लेकर फैन्स बातें बनाने लगे थे. कुछ लोग कयास लगा रहे थे कि वो पत्नी नेहा से तलाक ले रहे हैं, लेकिन बाद में अर्जुन ने क्लियर किया.
Photo: Instagram @nehaswamibijlani
एक्टर ने बताया कि वो नेहा से अलग नहीं हो रहे हैं और न ही उन्होंने कुछ ऐसा कहा है. इसलिए तलाक को लेकर कोई भी बात न बनाई जाए.
Photo: Instagram @nehaswamibijlani
अब नेहा ने सोशल मीडिया पर तलाक की खबरों को लेकर रिएक्ट किया है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो लिख रही हैं कि लाइफ प्रेशर और हैप्पीनेस दोनों का मिक्सचर होती है.
Photo: Instagram @nehaswamibijlani
कुछ मोमेंट्स ऐसे होतं हैं जहां हम खुलकर हंसते हैं और कई जगह हम चैलेंजेज फेस करते हैं. पर इन सबके परे हम जीते हैं, ग्रो करते हैं और याद रखते हैं.
Photo: Instagram @nehaswamibijlani
हम जहां भी गए और जो भी जर्नी हम दोनों ने मिलकर देखी, हर किसी की अपने आप में एक स्टोरी है. कई बारी मैं पुरानी तस्वीरें देखकर इमोशनल हो जाती हूं.
Photo: Instagram @nehaswamibijlani
आखिर में हम कहां जा रहे हैं वो मायने नहीं रखता, बल्कि हम एक-दूसरे के साथ किस तरह के एक्स्पीरियंस कैरी करते हैं वो मायने रखता है.
Photo: Instagram @nehaswamibijlani