17 SEP 2025
Photos: Instagram @arjunbijlani
मशहूर टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी इन दिनों रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में दिखाई दे रहे हैं. अर्जुन शो में अच्छा कर रहे हैं.
Photos: Instagram @arjunbijlani
मगर बेटे और परिवार से दूर रहना अर्जुन के लिए आसान नहीं है. बीते एपिसोड में वो अपने परिवार और 10 साल के बेटे को याद करके काफी इमोशनल हो गए.
Photos: Instagram @arjunbijlani
अर्जुन शो में फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए. अर्जुन को रोता देखकर कंटेस्टेंट नयनदीप उन्हें चुप कराते दिखे. नयनदीप ने अर्जुन को समझाया कि वो एक बहुत अच्छे पिता हैं और उन्हें शो में देखकर उनके बेटे को उनपर गर्व हो रहा होगा.
Photos: Instagram @arjunbijlani
लेकिन अर्जुन के आंसू नहीं रुके. वो बाथरूम में बंद होकर फूट-फूटकर रोए. फिर आदित्य नारायण ने उन्हें संभाला, चुप कराया.
Photos: Instagram @arjunbijlani
अर्जुन के इंस्टा हैंडल पर उनके इमोशनल मोमेंट का वीडियो शेयर किया गया है.
Photos: Instagram @arjunbijlani
वीडियो के कैप्शन में लिखा है- घर के अंदर वो भले ही जिंदगी का सबसे मुश्किल गेम खेल रहे हैं, लेकिन एक स्टार के पीछे एक पिता और पति है, जो अपने बेटे और परिवार को काफी याद कर रहा है.
Photos: Instagram @arjunbijlani
'आपने आज जो आंसू देखे, वो कमजोरी नहीं हैं, बल्कि उनकी ताकत का प्रूफ है. हर चैलेंज में वो एक सच्चे फाइटर और सच्चे फैमिली मैन रहेंगे.'
Video: Instagram @arjunbijlani
बता दें कि अर्जुन को रोता देख फैंस भी इमोशनल हो गए हैं. फैंस और सेलेब्स उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह दे रहे हैं.
Photos: Instagram @arjunbijlani