पत्नी के नाम है घर-प्रॉपर्टी, तलाक की अफवाहों पर झल्लाया एक्टर, बोला- जाऊंगा कहां...

4 SEPT 2025

Photo: Instagram @arjunbijlani

एक्टर अर्जुन बिजलानी हाल ही में अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में आए थे, हालांकि उन्होंने इस तुरंत खारिज भी कर दिया था. 

अर्जुन ने जताई नाराजगी

Photo: Instagram @arjunbijlani

अब एक्टर ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि ये सब एक वीडियो से शुरू हुआ था, जहां मैंने अपने पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ नहीं कहा था लेकिन बेमतलब कयास लगाए गए.

Photo: Instagram @arjunbijlani

अर्जुन ने इस अफवाह से तंग भी नजर आए. उन्होंने सिद्धार्थ कनन से बातचीत में बताया कि नेहा बिजलानी संग उनकी शादी को 22 साल हो चुके हैं. ऐसे में अलग होने का वो सोच भी नहीं सकते. 

Photo: Instagram @arjunbijlani

अर्जुन ने झल्लाते हुए कहा- 22 साल हो गए शादी को, कहां छोड़ूंगा उसको. सब उसके नाम पर है, घर-प्रॉपर्टी सब कुछ. 

Photo: Instagram @arjunbijlani

मेरी हर पॉलिसी की नॉमिनी वो है, हमारा घर, बैंक अकाउंट सब जॉइंट है. आजकल तो प्रीनअप वाला जमाना है. मैं उस सोच में नहीं मानता. 

Photo: Instagram @arjunbijlani

वो मेरे बच्चे की मां है. हमने 22 साल साथ बिताए हैं, अब मैं जाऊंगा कहां. मेरे अंदर इतना सब्र नही हैं. छोटी-छोटी बातों पर रिश्ते तोड़ता फिरूं. 

Photo: Instagram @arjunbijlani

मुझसे नहीं होगा वो सब बात करना, चैट करना, फिर से प्यार करना. मैं नहीं कर सकता, अगर यहां नेहा के साथ वर्कआउट नहीं हुआ तो मुझे किसी के साथ नहीं करना. 

Photo: Instagram @arjunbijlani

मैं दोबारा उस गली नहीं जा सकता, इतना सब करने के बाद री-स्टार्ट करूं, पागल थोड़े हूं. मैंने ऐसे कई नाम सुने जिन्होंने तीन-चार शादियां की, हिम्मत कहां से आती है. मैं तो बहुत डरता हूं. 

Photo: Instagram @arjunbijlani

अर्जुन ने बताया कि वो हमेशा परिवार के साथ ही कहीं आना-जाना पसंद करते हैं.  वो अक्सर के बच्चे के स्कूल फंक्शन, परिवार के साथ आउटिंग और बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं.

Photo: Instagram @arjunbijlani