7 SEP 2025
Photo: Instagram @dinky_nirh
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इस वक्त लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. परिणीति चोपड़ा प्रेग्नेंट हैं. जल्द ही वो मदरहुड क्लब में शामिल होने वाली हैं.
Photo: Instagram @parineetichopra
परिणीति चोपड़ा ने 25 अगस्त को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद एक्ट्रेस को अब पहली बार एक इवेंट में स्पॉट किया गया.
Photo: Instagram @parineetichopra
एक पीआर इंस्टाग्राम हैंडल पर इवेंट से परिणीति चोपड़ा के वीडियो और फोटोज शेयर किए गए हैं. एक्ट्रेस इवेंट में ब्लैक अनारकली सूट में दिखाई दीं. उनके सूट पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी हुई है.
Video: Instagram @dinky_nirh
अनारकल सूट संग परिणीति ने झुमके कैरी किए. मेकअप को सटल ही रखा. मिडिल पार्टेड ओपन हेयर में परिणीति सुपर गॉर्जियस लगीं.
Photo: Instagram @dinky_nirh
लूज अनारकली सूट में परिणीति अपने बेबी बंप को छुपाती दिखीं. वो हाथों से भी अपने बेबी बंप को ढकती नजर आईं. एक्ट्रेस बेबी बंप थामकर चलती दिखीं.
Photo: Instagram @dinky_nirh
हालांकि, एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आया. वो बेहद प्यारी लगीं. फैंस परिणीति की खूबसूरती पर दिल हार रहे हैं.
Photo: Instagram @parineetichopra
बता दें कि परिणीति चोपड़ा ने सितंबर 2023 में राघव चड्ढा संग उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी. उनकी शादी का जश्न कई दिनों तक चला था.
Photo: Instagram @parineetichopra
शादी के 2 साल बाद कपल अब पेरेंट क्लब में शामिल होने वाला है. अपने आने वाले नन्हे मेहमान के लिए परिणीति और राघव दोनों ही सुपर एक्साइटेड हैं.
Photo: Instagram @parineetichopra