7 OCT 2025
Photo: Instagram @iamarhaankhan @arbaazkhanofficial
खान खानदान में इस समय जश्न का माहौल है. अरबाज की पत्नी शूरा ने 5 अक्टूबर को बेटी को जन्म दिया.
Photo: Yogen Shah
घर में नन्ही परी की किलकारी गूंजने से पूरा परिवार खुशी से झूम रहा है. अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान भी बड़े भाई बनकर काफी खुश हैं.
Photo: Instagram @iamarhaankhan
नन्ही परी का भाई बनने के बाद अरबाज के बेटे अरहान खान ने अर्पिता खान के बेटे और बेटी संग मस्ती करते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं.
Video: Instagram @iamarhaankhan
पोस्ट में अरहान लिटिल कजिन सिस्टर आयत संग कई अलग गेम्स खेलते नजर आए. एक तस्वीर में अरहान छोटी बहन आयत को कंधे पर बैठाकर घूमाते दिखे.
Video: Instagram @iamarhaankhan
अरहान कजिन ब्रदर आहिल संग भी इनडोर गेम्स खेलते नजर आए. वेकेशन पर अरहान छोटे बहन-भाई संग फुल मस्ती करते दिखाई दिए. अर्पिता के बच्चों संग अरहान का बॉन्ड फैंस का दिल जीत रहा है.
Photo: Instagram @iamarhaankhan
अरहान ने शूरा खान के बेबी शावर सेरेमनी से भी एक इनसाइड फोटो शेयर की है. मगर सबसे ज्यादा चर्चा उनके आखिरी फोटो की हो रही है.
Photo: Instagram @iamarhaankhan
अरहान की लास्ट तस्वीर में एक शख्स एक न्यूलीबॉर्न बेबी को बेबी सिट करता हुआ दिखाई दे रहा है.
Photo: Instagram @iamarhaankhan
फोटोज के साथ अरहान ने कैप्शन में लिखा- बिग ब्रदर बूट कैंप. अरहान की पोस्ट देखकर फैंस का मानना है कि वो अपनी नन्ही बहन को बेबी सिट करने के लिए पूरी तरह से तैयार और एक्साइटेड हैं.
Photo: Instagram @iamarhaankhan
अरहान की पोस्ट को फैंस क्यूट बता रहे हैं. खास बात ये है कि मलाइका ने भी अरहान की पोस्ट पर रिएक्ट किया है. मलाइका ने लिखा- लास्ट पिक... साथ में कई सारी हार्ट इमोजी भी बनाईं.
Photo: Instagram @iamarhaankhan